logo

ट्रेंडिंग:

90 डिग्री मोड़ के साथ भोपाल में बना गजब पुल! देख कर चकरा जाएगा दिमाग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग में एक आरओबी पुल है, जो अपनी डिजाइन के कारण विवादों में है।

bhopal newly bridge

भोपाल में बना नया पुल। Photo Credit- Social Media

अपने देश में ही आर्किटेक्चर के लिहाज से ऐसी-ऐसी इमारतें हैं कि लोग इनके बारे में सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। लोग लाजवाब इमारतों की डिजाइन और इसकी नायाब बनावट को सराहते हैं।  मगर, इसी देश में ऐसे आर्किटेक्चर भी हैं जिसके बारे में लोग समझते हैं कि ये क्या बना दिया? दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग में एक पुल अपनी डिजाइन की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। 

 

राजधानी भोपाल के ऐशबाग में एक आरओबी पुल है, जो अपनी डिजाइन के कारण विवादों में है। पुल में 90 डिग्री का तीखा मोड़ है। लोग इस डिजाइन को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यह पुल हादसों की वजह बन सकता है। इस पुल को बनाने में 18 करोड़ रुपये का लागत आई है और 8 साल का लंबा वक्त लगा है।

 

यह भी पढ़ें: 'जो सार्वजनिक संपत्ति तोड़े, उसका वीडियो वायरल करो,' CM योगी की अपील

पुल की डिजाइन की सोशल मीडिया पर चर्चा

अब इस पुल की डिजाइन की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने लिखा- 'ये भोपाल का ऐशबाग रेल ओवर ब्रिज है, जिसे pwd ने 10 साल में तैयार किया है। मानों यह कोई इंजीनियरिंग का चमत्कार हो। जब सत्ता की बागडोर भ्रष्ट सरकारों के हाथ हो, योजनाएं अयोग्य और किताबों में सिमटे योजनाकार बनाएं और इंजीनियर डिग्री नहीं, डोनेशन से बनें तो पुल नहीं, दुर्घटनाएं बनती हैं।

यूजर ने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया

इसी यूजर ने सरकारी अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए आगे लिखा, 'ऐसी संरचनाएं जनता की जरूरत नहीं, अधिकारियों की जेबें भरने के लिए बनाई जाती हैं। नक्शे कागज पर पास होते हैं, जमीन पर नहीं। सीमेंट से ज्यादा कमीशन की परतें चढ़ती हैं। नतीजा पुल के नाम पर घटिया काम। ये पुल न सिर्फ ट्रैफिक जाम का नया केंद्र बनेगा, बल्कि 90 डिग्री का ये मोड़ बड़े हादसे को न्योता देगा। जो लोग इस पुल से रोज गुजरने वाले हैं, उनके लिए शुभकामनाएं ही दी जा सकती हैं, क्योंकि योजना बनाने वालों ने तो बस फॉर्मेलिटी पूरी की है, जिम्मेदारी नहीं।'

 

यह भी पढ़ें: M-Y से मुसहर तक, बिहार में राजनीतिक दलों का 'जाति' समीकरण क्या है?

 

बता दें कि भोपाल में जिस जगह पर यह पुल बना है वह बेहद घनी आबादी और ट्रैफिक जाम लगने वाला इलाका है। इसलिए कम जगह में इस पुल का निर्माण किया गया, लेकिन उद्घाटन के पहले ही यह पुल डिजाइन को लेकर विवादों में आ गया है।

Related Topic:#Bhopal News update

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap