logo

ट्रेंडिंग:

बंधक बनाकर करवाना चाहते थे शादी, BJP पार्षद की बेटी ने लगाए परिवार पर आरोप

गुरुग्राम में बीजेपी पार्षद नरेश कटियार की बेटी ने अपने ही परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने परिवार के लोगों पर जबरन शादी और बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया हैं।

Representational Picture

प्रतीकात्मक तस्वीर: Photo Credit: AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा पार्षद नरेश कटारिया की 28 वर्षीय बेटी ने अपने ही परिवार पर जबरन उसकी शादी कराने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि परिवार उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करवाना चाहता था और इसी वजह से उसे कई दिनों तक एक कमरे में बंद रखा गया। युवती ने शिकायत में बताया कि उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया था।

 

युवती ने यह शिकायत महिला आयोग, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उपायुक्त, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों को ईमेल के जरिए भेजी, जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस तुरंत हरकत में आई।

 

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार में फंसे हरियाणा डिप्टी स्पीकर के PA, करोड़ों की संपत्ती बनाने का आरोप

पुलिस ने बताई सच्चाई

पुलिस के मुताबिक, युवती ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में है और उसी से शादी करना चाहती है लेकिन परिवार उसकी शादी किसी और से करवाने पर अड़ा हुआ था। उसने बताया कि वह कई दिनों से घर में कैद है और उसके परिवार ने बृहस्पतिवार को उसकी जबरदस्ती शादी कराने की योजना बनाई है।

 

पुलिस ने बताया कि अपनी शादी से एक दिन पहले उसने पुलिस और अन्य लोगों को ईमेल भेजे। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है। उधर, युवती के परिजन का कहना है कि उसे ‘गुमराह’ किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

यह भी पढ़ें: नेपाल बॉर्डर से 100 से ज्यादा लड़कियां गायब, बिहार के चार जिले भी प्रभावित

पुलिस ने युवती को किया घर से दूर

शिकायत मिलते ही पुलिस पार्षद नरेश कटारिया के घर पहुंची और युवती को वहां से निकालकर सुरक्षित जगह पर भेज दिया। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने युवती के परिवार के खिलाफ ‘गलत तरीके से बंधक बनाने’ सहित अन्य कई संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap