logo

ट्रेंडिंग:

'हिंदी तो सीखनी पड़ेगी' कहने वाली बीजेपी पार्षद ने अब माफी मांगते हुए क्या कहा

पटपड़गंज वार्ड की निगम पार्षद रेणु चौधरी ने अफ्रीकी फुटबॉलर के हिंदी सीखने को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगी है। बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनसे इस मामले में जवाब मांगा था।

Renu Chaudhary

रेणु चौधरी, Photo Credit- X@iRenuChaudhary

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली के पटपड़गंज वार्ड से बीजेपी की निगम पार्षद रेणु चौधरी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बयान पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब तलब किया था। इसके बाद मंगलवार (23 दिसंबर) को रेणु चौधरी ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने बयान पर खेद जताया। उन्होंने एक अफ्रीकी फुटबॉलर से एक महीने के भीतर हिंदी सीखने को कहा था और ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की बात भी कही थी।


प्रदेश अध्यक्ष ने उनके दिए बयान के बाद कहा, 'खेल की कोई भाषा नहीं होती है। मैं खुद फेडरेशन से जुड़ा हुआ हूं। मैंने उन्हें (रेणु) जिला अध्यक्ष के साथ पार्क में जाकर साउथ अफ्रीकी कोच के साथ-साथ पार्क में फुटबॉल सीखने वाले बच्चों से भी मिलने के लिए कहा है। इससे खेल को आगे बढ़ाने के लिए पार्क में और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।' 

 

यह भी पढ़ें- जमीन की लड़ाई, भूख हड़ताल और हिंसा; असम के कार्बी आंगलोंग में क्या हुआ?

वीडियो मेसेज में मांगी माफी

वीडियो मेसेज में उन्होंने कहा कि मेरा जो वीडियो कल से वायरल हो रहा है उसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा, 'मेरा जो वीडियो कल से वायरल हो रहा है, उसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना या नाराज करना नहीं था। MCD पार्क बच्चों के खेलने और उनकी कोचिंग एक्टिविटीज के लिए हैं। अगर किसी को कोई परेशानी हुई या किसी को किसी भी तरह से दुख पहुंचा तो मैं दिल से माफी मांगती हूं। मुझे उम्मीद है कि बच्चे हमेशा की तरह पार्क में आजादी से खेलते रहेंगे।'

 

यह भी पढ़ें- सम्राट चौधरी की तारीफ करने लगे हैं शिवानंद तिवारी, किस ओर है इशारा?

क्यों हुआ था विवाद?

निगम पार्षद रेणु चौधरी ने ईस्ट दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में लवली पार्क में एक अफ्रीकी फुटबॉलर कोच के साथ उसकी भाषा के कारण उससे बदसलूकी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आरोप है कि कोच को हिंदी नहीं आने पर 1 महीने में हिंदी सीखने को कहा गया था और ऐसा न करने पर कोचिंग बंद करवाने की चेतावनी दी जाएगी। घटना का पता जैसे ही अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पता चला उन्होंने पार्षद को तलब किया।  

 

 

Related Topic:#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap