दिल्ली के पटपड़गंज वार्ड से बीजेपी की निगम पार्षद रेणु चौधरी ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस बयान पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब तलब किया था। इसके बाद मंगलवार (23 दिसंबर) को रेणु चौधरी ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने बयान पर खेद जताया। उन्होंने एक अफ्रीकी फुटबॉलर से एक महीने के भीतर हिंदी सीखने को कहा था और ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की बात भी कही थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने उनके दिए बयान के बाद कहा, 'खेल की कोई भाषा नहीं होती है। मैं खुद फेडरेशन से जुड़ा हुआ हूं। मैंने उन्हें (रेणु) जिला अध्यक्ष के साथ पार्क में जाकर साउथ अफ्रीकी कोच के साथ-साथ पार्क में फुटबॉल सीखने वाले बच्चों से भी मिलने के लिए कहा है। इससे खेल को आगे बढ़ाने के लिए पार्क में और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।'
यह भी पढ़ें- जमीन की लड़ाई, भूख हड़ताल और हिंसा; असम के कार्बी आंगलोंग में क्या हुआ?
वीडियो मेसेज में मांगी माफी
वीडियो मेसेज में उन्होंने कहा कि मेरा जो वीडियो कल से वायरल हो रहा है उसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा, 'मेरा जो वीडियो कल से वायरल हो रहा है, उसका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना या नाराज करना नहीं था। MCD पार्क बच्चों के खेलने और उनकी कोचिंग एक्टिविटीज के लिए हैं। अगर किसी को कोई परेशानी हुई या किसी को किसी भी तरह से दुख पहुंचा तो मैं दिल से माफी मांगती हूं। मुझे उम्मीद है कि बच्चे हमेशा की तरह पार्क में आजादी से खेलते रहेंगे।'
यह भी पढ़ें- सम्राट चौधरी की तारीफ करने लगे हैं शिवानंद तिवारी, किस ओर है इशारा?
क्यों हुआ था विवाद?
निगम पार्षद रेणु चौधरी ने ईस्ट दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 में लवली पार्क में एक अफ्रीकी फुटबॉलर कोच के साथ उसकी भाषा के कारण उससे बदसलूकी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। आरोप है कि कोच को हिंदी नहीं आने पर 1 महीने में हिंदी सीखने को कहा गया था और ऐसा न करने पर कोचिंग बंद करवाने की चेतावनी दी जाएगी। घटना का पता जैसे ही अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पता चला उन्होंने पार्षद को तलब किया।