उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के बारे में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि युवक राकेश की 18 फरवरी 2024 को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप राकेश के रिश्ते में लगने वाले फूफा पर है। पुलिस ने आरोपी देवीराम को गिरफ्तार कर लिया है। आगरा के ग्रामीण इलाके में 18 महीने पहले हुई इस हत्या के मामले में डीएनए सैंपलिंग से अहम सुराग मिला है।
देवीराम का भतीजा और इस मामले का दूसरा आरोपी नित्य किशोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। 18 साल का राकेश जो पेशे से वेडिंग फोटोग्राफर था, उसको मारने के बाद उसके शव को ड्रम में भरकर आग लगा दी थी। आगरा पुलिस ने बताया कि आरोपी ने आत्महत्या का रूप देने के लिए मृतक की गाड़ी को नदी के किनारे फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में पशु तस्करों का तांडव, युवक की मौत के बाद सड़कों पर ग्रामीण
ब्लैकमेलिंग बनी हत्या की वजह
पुलिस ने हत्या करने की वजह ब्लैकमेलिंग बताई। पुलिस का कहना है कि मृतक राकेश ने आरोपी देवीराम की नाबालिग बेटी की कथित तौर पर अश्लील तस्वीर खींचीं और उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
देवीराम की आगरा-ग्वालियर रोड पर हलवाई की एक दुकान है जिन्हें 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। देवीराम ने ही पुलिस को बताया कि राकेश ने 2023 में उसकी बेटी का नहाते समय एक वीडियो बनाया था और उसी वीडियो का इस्तेमाल उसे ब्लैकमेल करने के लिए किया था।
कैसे रची साजिश
पुलिस की मानें तो, आरोपियों ने फरवरी 2024 में राकेश को अपनी दुकान पर फुसलाकर बुलाया और उसे यकीन दिलाया कि उसकी बेटी उससे मिलना चाहती है। फिर राकेश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। देवीराम ने अपने भतीजे की मदद से शव को प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। वे शव को एक लोडर पर लादकर एक सुनसान जगह पर ले गए, उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद देवीराम, राकेश की मोटरसाइकिल को खारी नदी के पास ले गया और उसे स्टार्ट करके रख दिया ताकि यह आत्महत्या का मामला लगे।
ये भी पढ़ें: साली को लेकर भाग गया जीजा, अगले ही दिन जीजा की बहन ले भागा साला
एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि आगरा के कबूलपुर गांव से लाल सिंह का बेटा राकेश सिंह 15 फरवरी से लापता था। 18 फरवरी, 2024 को आगरा के सैंया इलाके में युवक का अधजला शव मिला था और लाल सिंह से उसकी पहचान करने को कहा गया था।
तकनीक की मदद से शव की पहचान होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। मलपुरा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 (हत्या), 364 (अपहरण) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया।