logo

ट्रेंडिंग:

छात्र संघ चुनाव से ठीक पहले बम धमाके से दहला पटना का दरभंगा हाउस

पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में झड़प के बीच बमबाजी की घटना दरभंगा हाउस कैंपस में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। क्या है पूरी खबर?

Darbhanga house

दरभंगा हाउस, Photo Credit: Bihar Tourism

बिहार में दिन-ब-दिन अपराध के मामले सामने आते ही जा हैं। कभी हत्या तो कभी लूट अब घटनाएं सड़कोंं से चलकर विश्वविघालय तक पहुंच चुकी हैं। बुधवार की दोपहर में पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस में बम धमाके की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि यहां दो छात्र गुटों में आपस में लड़ाई हुई, उसी बीच किसी ने दीवार पर बम फोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यह मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। 

 

पुलिस के मुताबिक, घटना के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटनास्थल पर खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना को किसने अंजाम दिया अभी तक इसी जानकारी नहीं मिल पाई है। 

 

ये भी पढ़ें- रान्या राव: पिता IPS, बेटी हिरोइन लेकिन गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार

क्या था पूरा मामला?

पिछले कुछ समय से यहां छात्र संघ को लेकर छात्रों के दो गुटों में कहा सुनी चल रही थी। इसी बीच बुधवार की दोपहर को असमाजिक तत्वों ने सुतली बम से धमाका किया। घटना के दौरान वहां के एक प्रोफेसर की गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने बताया कि विश्वविघालय प्रशासन ने मंगलवार को छात्र संघ के चुनाव की घोषणा की है। विश्वविघालय ने चुनाव की तारीख 29 फरवरी तय की है। पुलिस की मानें तो यह घटना दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई है, ऐसा शुरुआती जांच में पता चला है।

 

ये भी पढ़ें- सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने की आत्यहत्या की कोशिश, अस्पताल में हैं भर्ती

 

बता दें कि दरभंगा हाउस में पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लास चलती है। बमबाजी की घटना से वहां के छात्र दहशत में हैं। घटना के दौरान कॉलेज में मौजूद छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव होने हैं, जिसके चलते छात्रों के अलग-अलग गुट अपना वर्चस्व दिखाने के प्रयास में जुटे रहते हैं। छात्रों का कहना है कि बमबाजी की घटना के तार भी कहीं ना कहीं छात्रसंघ चुनाव से जुड़े हो सकते हैं।

 

पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि घटना का मुख्य कारण क्या था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap