उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक विभत्स हादसा सामने आया है। यहां एक कार के नीचे फंसकर 30 साल के युवक को ड्राइवर ने करीब 8 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय गवाहों का आरोप है कि मृतक को बदायूं में कई किलोमीटर तक घसीटा गया।
कार ड्राइवर की पहचान बदायूं के असरासी गांव के रहने वाले प्रवेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। वहीं, पीड़ित की पहचान रायपुर गांव के घलेंद्र के तौर पर हुई है। वह राजमिस्त्री का काम करते थे। मृतक की पत्नी की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: पैसे की खातिर प्यार में फंसाया, गरीब निकला तो की हत्या; प्रिया सेठ की कहानी
पुलिस के सामने पहेली
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को हुई जब घलेंद्र अपनी बाईक से एक रिश्तेदार के यहां दावत में शामिल होने के लिए घर से निकले थे। बाद में उनकी लाश लालपुर तिराहा के पास मिली, जब राहगीरों ने घलेंद्र को गाड़ी के नीचे फंसा देखा और ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव कार में कहां फंसा और कितनी दूर से घिसटता हुआ आया।
यह भी पढ़ें: लखपति दीदी स्कीम के जरिए लोन देने का झांसा देकर ठगी, 50 लाख लेकर हुए फरार
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
मामला सामने आने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क के दोनों तरफ भारी ट्रैफिक जाम लग गया। शाम करीब 7 बजे, घलेंद्र के परिवार को खबर मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि घलेंद्र को 4 से 5 किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस ने भी पुष्टि की है कि बॉडी घलेंद्र के गांव से लगभग 7 किलोमीटर दूर मिली थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा, 'जिस जगह घलेंद्र की बॉडी देखी गई, वह उसके गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर थी।' पुलिस ने बताया कि घलेंद्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बदायूं के एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने कहा, 'आरोपी ने दावा किया कि उसकी कार किसी कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ। उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था कि मृतक की बॉडी उसकी कार के नीचे कैसे फंस गई।'