logo

ट्रेंडिंग:

हरियाणा में कांग्रेस का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप, राहुल गांधी सिखाएंगे सियासी गुर

नए साल में कांग्रेस नई शुरुआत करने जा रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दो प्रदेशों के जिला अध्यक्षों को सियासी ट्रेनिंग की जाएगी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी खुद दो दिन कुरुक्षेत्र में मौजूद रहेंगे और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी। ( Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

कांग्रेस अब बड़े-बड़े मचों से नहीं, बल्कि जमीन पर उतर करके अपने संगठन को 'दुरुस्त' करेगी। इसी सिलसिले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग देगी। ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 10 दिनों तक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 से 22 जनवरी तक हरियाणा और उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे। जिला अध्यक्षों को खासकर संविधान के प्रति जागरुक किया जाएगा।

 

कांग्रेस के इस ट्रेनिंग कार्यक्रम का उद्देश्य जिलास्तर पर अपने संगठन को मजबूत करना और राष्ट्रीय स्तर पर लड़ी जा रही लड़ाई को जमीन तक पहुंचाना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी दो दिनों तक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। वे जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी एक दिन कुरुक्षेत्र में प्रवास करेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी चार-चार जिलाध्यक्षों के साथ अलग-अलग मीटिंग में भी उनसे बातचीत करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: राजनीति से खेल तक: नए साल में उम्मीदें जवां, 2026 से किसे, क्या चाहिए?

ब्रह्मसरोवर के किनारे कांग्रेस तय करेगी रणनीति

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हाल ही में हरियाणा और उत्तराखंड के प्रदेशाध्यक्ष को कार्यक्रम की जानकारी भेज दी है। जिला अध्यक्षों के अलावा हरियाणा और उत्तराखंड कांग्रेस के विधायक दल के नेता भी कार्यक्रम का हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारी हरियाणा कांग्रेस को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक ब्रह्मसरोवर के पास स्थित पंजाबी धर्मशाला को कांग्रेस का रणनीतिक मुख्यालय बनाया गया है। यहां पर ही दोनों प्रदेशों के नेताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में जिला अध्यक्षों को चुनावी रणनीति, संगठनात्मक समन्वय और रणनीति बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें:  Happy New Year 2026: इधर सूरज डूबा, उधर आ गया नया साल, कई देशों में जश्न शुरू

कांग्रेस तैयार करेगी संसद से सड़क तक का खाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्षों को ग्राउंड लेवल पर बीजेपी और संघ की रणनीति से मजबूती से निपटने की गुर सिखाएंगे। इसके अलावा अनूसूचित जाति और पिछड़ों के मुद्दों को कैसे मजबूती से उठाना है, इसका भी प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा बूथ से राष्ट्रीय स्तर तक चुनाव मैनेजमेंट का अनुभव साझा किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के उठाए मुद्दों को कैसे गांवों-गांवों तक पहुंचाना है, इसका भी खाका कुरुक्षेत्र कैंप में खींचा जाएगा।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap