उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले की सुरक्षा में एक चूक का मामला सामने आया है। हाल ही में सीएम गोरखनाथ क्षेत्र में बने नए ओवरब्रिज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक गाय सुरक्षा घेरे के अंदर काफिले में घुस गई। मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने जिम्मेदारी तय करते हुए संबंधित नगर निगम पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) को निलंबित कर दिया है। इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चिंता जताते हुए इसे आम जनता की सुरक्षा से भी जोड़ा है।
घटना के समय मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाय को बाहर निकाल दिया, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल जरूर बना, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया। इसके बाद कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव: बार-बार जीती महायुति, हर बार MVA की हार, गलती कहां हुई?
कार्यक्रम में क्या हुआ था?
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम सीएम गोरखनाथ ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थे और कार से उतरने के कुछ ही समय बाद एक गाय उनकी गाड़ी के पास पहुंच गई। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। अधिकारियों के अनुसार, सीएम की कार कार्यक्रम स्थल पर जब रुकी तो सांसद रवि किशन के उतरने के बाद योगी आदित्यनाथ उतरे। जैसे ही सीएम उतरे उसके कुछ ही सेकंड में एक गाय गाड़ी की ओर दौड़ी और उनकी तरफ बढ़ने लगी। सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत घेरा बनाकर गाय को रोका और उसे भगा दिया, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की प्रारंभिक जांच में नगर निगम सुपरवाइजर अरविंद कुमार की लापरवाही पाई गई है, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वह क्षेत्र में नगर निगम व्यवस्था की निगरानी के लिए जिम्मेदार थे। रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ जिसके बाद यह घटना सामने आई। तब नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरावल ने यह पता लगाने के लिए आंतरिक जांच के आदेश दिए कि गाय ने सुरक्षा घेरा कैसे तोड़ दिया।
नगर आयुक्त ने कहा कि VVIP सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी तथा उन्हें और सख्त बनाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि VVIP यात्राओं के दौरान रास्ते और कार्यक्रम स्थल की पूरी तरह से सुरक्षा तय की जाती है।
यह भी पढ़ें- बंगाल में 'जागो मां' गाने पर बवाल, गायिका लग्नजीता के साथ अभद्रता का आरोप
अखिलेश यादव का पोस्ट
SP प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले पर चिंता जाहिर करते हुए X पर पोस्ट किया, 'मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में लापरवाही होगी, तो बीजेपी राज में आम जनता की रक्षा-सुरक्षा की बात क्या ही की जाए।'
सुरक्षा में चूक की तीसरी घटना
आपको बता दें कि पिछले 17 दिनों में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, दो दिसंबर को वाराणसी में काशी-तमिल संगम कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया था। चार दिसंबर को गोरखपुर हवाई अड्डे जाते समय मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान एक बस प्रतिबंधित चेतावनी क्षेत्र में घुस गई थी।