logo

ट्रेंडिंग:

बंगाल में 'जागो मां' गाने पर बवाल, गायिका लग्नजीता के साथ अभद्रता का आरोप

स्कूल में सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान यह घटना हुई। आरोपी का नाम महबूब मलिक है। आरोप है कि लग्नजीता के साथ मारपीट की कोशिश की गई।

bengali singer lagnajita

बंगाली गायिका लग्नजीता चक्रवर्ती । Photo Credit: X/@lagnajita_rai

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पुरबा मेदिनीपुर जिले में पुलिस ने रविवार को एक स्कूल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने कोलकाता की मशहूर गायिका लग्नजीता चक्रवर्ती के साथ दुर्व्यवहार किया। आरोपी का नाम महबूब मलिक है।

 

लग्नजीता ने शनिवार को भगवानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। गायिका ने बताया कि वे एक स्कूल में भक्ति गीत गाने के लिए कार्यक्रम में गई थीं। शाम 7 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले सात गाने बिना किसी परेशानी के गाए गए। दर्शकों ने उनका खूब स्वागत किया। बताया जा रहा है कि यह घटना कोलकाता में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुई।

 

यह भी पढ़ें: दोस्ती, अपराध और अदावत..., क्या है धनजंय सिंह और अभय सिंह की दुश्मनी की कहानी?

 

सातवां गाना खत्म करने के बाद लग्नजीता दर्शकों से बात कर रही थीं। तभी महबूब मलिक स्टेज पर आए और गायिका को अपमानित करने लगे। उसने कहा, 'बस बहुत हो गया, अब कोई धर्मनिरपेक्ष (सेक्युलर) गाना गाओ।' लग्नजीता ने बताया कि उन्होंने ‘जागो मां’ और ‘जय मां’ जैसे भक्ति गीत गाए थे।

हाथापाई की कोशिश का आरोप

गायिका का कहना है कि मलिक ने उन्हें सिर्फ गाली-गलौज ही नहीं की, बल्कि हाथापाई भी करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर स्टेज से नीचे उतारा। इस घटना के बाद लग्नजीता बहुत डर गईं और तुरंत कार्यक्रम छोड़कर थाने चली गईं।

महबूब मलिक गिरफ्तार

रविवार को पुलिस ने महबूब मलिक को गिरफ्तार कर लिया। पुरबा मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक (कार्यवाहक) मितुन कुमार देय ने बताया, 'यह घटना स्कूल में हुई थी। हम गायिका के साथ पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। साथ ही यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही हुई थी।'

कौन हैं लग्नजीता

लग्नजीता जानी-मानीं बंगाली प्लेबैक सिंगर हैं। उन्हें फिल्म चतुष्कोण के गीत 'बसंतो एशे गीछे' से काफी प्रसिद्धि मिली। पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने नवा नालंदा हाई स्कूल और सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की। उन्हें आनंद बाजार पत्रिका का 'सेरा बंगाली' अवॉर्ड भी मिल चुका है।

 

यह भी पढ़ें: 40 हजार के वादे से CM बन पाएंगे अखिलेश यादव? तेजस्वी तो हार गए थे

भक्ति गीतों के लिए प्रसिद्ध लग्नजीता

लग्नजीता चक्रवर्ती बंगाल में अपनी भक्ति गीतों के लिए जानी जाती हैं। इस घटना ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। लोग इसे धार्मिक भावनाओं और अभिव्यक्ति की आजादी से जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। आगे क्या कार्रवाई होती है, इस पर सभी की नजर है।

 

Related Topic:#West bengal news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap