logo

ट्रेंडिंग:

दार्जिलिंग में बारिश से तबाही, कई मौतें, टॉय ट्रेन भी बंद

उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने की वजह से दार्जिलिंग जिले की कई सड़के बंद कर दी गई हैं। जिले के मिरिक और सुखिया पोखरी इलाकों में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से कई लोगों की जानें भी गई हैं।

Darjeeling route update

लैंडस्लाइड के बाद दार्जिलिंग की सड़कों का हाल: Photo Credit: PTI

उत्तर बंगाल में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दार्जिलिंग जिले के मिरिक और सुखिया पोखरी इलाकों में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन का कहना है कि राहत और बचाव अभियान अभी जारी है, इसलिए मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भारी बारिश के चलते दार्जिलिंग के सभी पर्यटन स्थल अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। लैंडस्लाइड की वजह से सिक्किम और बंगाल के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है, जिससे कई इलाकों का संपर्क कट गया है।

 

भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से NH-10 और NH-717A समेत कई प्रमुख मार्ग बंद हो गए हैं। चित्रे, सेल्फी दारा और तीस्ता बाजार के पास सड़कें मलबे से भर गई हैं। पनबू से कलिम्पोंग जाने वाला रास्ता फिलहाल खुला है लेकिन तीस्ता नदी के किनारे के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। कोरोनेशन ब्रिज के रास्ते सिक्किम और दार्जिलिंग की पहाड़ियों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक लावा-गोरुबाथन मार्ग अपनाने की अपील की है।

 

 

यह भी पढ़ें- न केजरीवाल, न सिसोदिया, राजिंदर गुप्ता हैं AAP के राज्यसभा उम्मीदवार

दुधेय में पुल टूटा, सड़कों पर पानी

लगातार बारिश से दुधेय में एक पुल को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया है। रोहिणी रोड और कुर्सेओंग के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में भी सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

 

सिक्किम के लिए IMD का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सिक्किम के सभी छह जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 30 सितंबर से शुरू हुई यह बारिश 7 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। कुछ इलाकों में स्थिति को देखते हुए अलर्ट को ऑरेंज कैटेगरी में भी बदला गया है।

 

यह भी पढ़ें10 FIR, 2800 पर केस, बुलडोजर ऐक्शन, बरेली हिंसा के बाद क्या-क्या हुआ?

 

टूरिस्ट स्पॉट बंद, टॉय ट्रेन सेवाएं स्थगित

भारी बारिश और लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) ने दार्जिलिंग के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे, टाइगर हिल, रॉक गार्डन और टॉय ट्रेन सेवाओं को फिलहाल बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने, मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी लेते रहने की अपील की है। राहत और बचाव टीमें लगातार प्रभावित इलाकों में काम कर रही हैं।

Related Topic:#State News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap