मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां एक आदमी को लगभग 6 घंटे से मरा हुआ समझा जा रहा था। पुलिस और गांव वाले उसे उठा कर ले जा रहे थे तभी अचानक से उठ खड़ा हुआ। जांच में पाया गया कि यह आदमी काफी नशे में था और वहां बेहोश पड़ा था।
सागर जिले के खुरई गांव की घटना है। पास के गांव के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि एक आदमी कीचड़ में मरा हुआ पड़ा है। स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि आदमी कई घंटों से हिला तक नहीं है। लोगों ने उसे मृत मान कर पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी।
सूचना मिलने के बाद मौेके पर स्टेशन प्रभारी हुकुम सिंह अपनी टीम के साश जगह पर पहुंचे। गांव वलों की भीड़ पहले से ही घटना स्थल पर मौजूद थी। पुलिस के आने के बाद हो रही जांच को देखने के लिए और लोग भी आ गए।
यह भी पढ़ें- नोएडा: पहले ईंट से पीटकर बाप को मार डाला, फिर सोने चला गया बेटा
पुलिस अधिकारी ने शव को जैसे ही उठाने की कोशिश हुई, बॉडी अचानक से हिली। हिलने के कारण पुलिस वहां रूक गई। अचानक से शरीर को ऐंठने के बाद वह आदमी उठ खड़ा हुआ। आदमी ने उठ कर कहा, 'साहब मैं जिंदा हूं'।
इस घटना ने सबको चौंका दिया। पुलिस और गांव वालों को विश्वास ही नहीं हुआ कि व्यक्ति उठ खड़ा हुआ और जिंदा है। कुछ लोग उसे भूत समझ कर डर के मारे पीछे हट गए।
नशे में धुत
पुलिस के पूछताछ करने पर आदमी ने बताया कि वह बहुत ज्यादा नशे में था। बाथरूम करने के लिए रोड के किनारे रूका था। बहुत ज्यादा नशे में होने के कारण उसने अपना बैलेंस खो दिया और रोड के किनारे मौजूद कीचड़ में गिर गया। नशा इतना ज्यादा था कि वह वहां से उठ ही नहीं पाया और घंटों तक बिना हिले-डुले पड़ा रहा। उसकी मोटरसाइकिल भी पास मे ही खड़ी मिली।
लोगों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसी कोई घटना पहले कभी नहीं देखी थी। एक ने तो यहां तक बोला कि आदमी को उठा हुआ देख कर लगा कि जैसे कोई भूत खड़ा हो गया। पुलिस ने जांच के बाद उसे घर वापस भेज दिया। जो भी हो यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय जरूर बन गया है।