logo

ट्रेंडिंग:

'भागो मत, सच का सामना करो', आतिशी को लापता क्यों कह रहे कपिल मिश्रा?

दिल्ली में गुरुओं के अपमान को लेकर AAP और BJP के बीच पॉस्टर वॉर जारी है। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने पॉस्टर जारी कर आतिशी को 'लापता' बताया।

AAP VS BJP

दिल्ली में पॉस्टर वॉर, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच गुरुओं के अपमान के मुद्दे पर वार-पलटवार का जारी है। बयानबाजी के बाद अब दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ पॉस्टर जारी किए हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर हमला बोला और उनके लापता होने का पॉस्टर जारी किया. एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर कपिल मिश्रा ने कहा कि आतिशी विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार नहीं हैं और लगातार विधानसभा से गायब हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी कपिल मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। 

 

कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान दिए आतिशी के एक बयान को लेकर उन पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि भागो मत, डरो मत और छिपो मत। अगर पाप हुआ है तो सच का सामना करना ही होगा।' कपिल मिश्रा ने कहा कि विधानसभा में सभी विधायकों ने आतिशी के विवादित शब्दों को सुना है और अब वह जवाबदेही से बच नहीं सकतीं। 

 

यह भी पढ़ें- 'थाने को आग लगा दूंगा', कहने वाला बजरंग दल का कार्यकर्ता माफी क्यों मांगने लगा?

क्या अकेली पड़ी आतिशी?

कपिल मिश्रा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी में आतिशी के बयानों को लेकर पार्टी के भीतर ही उनका विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को हुए प्रोटेस्ट में आतिशी के साथ सिर्फ एक ही विधायक नजर आया, जबकि अन्य सभी विधायक नजारद रहे। रविवार को AAP के नेताओं ने दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया था। अब इसी प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पार्टी के भीतर एकजुटता की कमी बता रही है और AAP  पर तंज कस रही है। 

 

कपिल मिश्रा ने कहा, 'जिस समय दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी की शहादत पर चर्चा हो रही थी, उस समय आतिशी मार्लेना ने जो शब्द इस्तेमाल किए, वह अपमानजनक हैं। वह एक गुनाह और पाप है। वहां ऐसी भाषा इस्तेमाल करने का कोई औचित्य नहीं था। इस घटना के बाद जिस तरह से आतिशी मार्लेना फरार हो गईं हैं, उससे साफ है कि यह पाप जानबूझकर किया गया था।'

AAP ने भी जारी किया पॉस्टर

आम आदमी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिआ अकाउंट पर एक पॉस्टर जारी किया और कपिल मिश्रा पर हमला बोला। पॉस्टर में लिखा है, 'गुरुओं का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। कपिल मिश्रा को माफी मांगनी पड़ेगी।' पार्टी की ओर से जारी किए गए पॉस्टर में कपिल मिश्रा को कार्टून की तरह दिखाया गया है। पंजाब पुलिस और जनता को कपिल मिश्रा के कान खींचते हुए दिखाया गया है। बीजेपी ने आतिशी पर गुरुओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं, आतिशी ने बीजेपी पर गलत वीडियो जारी करने का आरोप लगाया।

 

आतिशी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। आतिशी ने कहा, 'बीजेपी सिख समाज और गुरुओं से नफ़रत करती है और आज भी इन्होंने गुरुओं का अपमान करते हुए एक घिनौनी हरकत की है। बीजेपी ने गुरु तेग बहादुर जी के नाम को गलत तरीके से इस्तेमाल किया और गुरु साहब का अपमान किया। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमे गुरु साहब के बारे में दो झूठ कहे हैं।' आतिशी ने कहा कि वह अपनी जान दे सकती हैं लेकिन गुरु साहब का अपमान नहीं कर सकतीं। 


यह भी पढ़ें- बस परफ्यूम उठाकर लगा लिया, Zepto के डिलीवरी बॉय को मुर्गा बनाकर पीटा

कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR

पंजाब पुलिस ने दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर इस मामले को दबाने के लिए पंजाब सरकार के संसाधनों और पंजाब पुलिस का दुरुपयोग किया गया। कपिल मिश्रा ने विधानसभा की प्रिविलेज कमेटी का सामना करने के लिए कहा। कपिल मिश्रा ने यह भी बताया कि छह विधायकों ने आतिशी की विधानसभा सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की है। कपिल मिश्रा ने पंजाब सरकार पर वार करते हुए कहा कि वहां की पुलिस का इस्तेमाल राजीतिक प्रतिशोध के बजाय राज्य की सुरक्षा में किया जाना चाहिए। 

Related Topic:#AAP#BJP#Delhi News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap