logo

ट्रेंडिंग:

धुंध, कोहरा और खतरनाक AQI, दिल्ली में मौसम-प्रदूषण की दोहरी मार

15 दिसंबर की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। इसके साथ ही AQI 500 तक पहुंचने से हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर बनी हुई है।

AQI 500+ in Delhi

दिल्ली में AQI 500+, Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

राजधानी दिल्ली में सोमवार (15 दिसंबर) की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई। इसका असर सुबह काम पर निकलने वाले लोगों पर पड़ा और वाहन चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रात का न्यूनतम तापमान गिरकर 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फिलहाल राजधानी की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। हवा की गुणवत्ता 'गंभीर +' श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर चला गया था, जबकि सोमवार सुबह अशोक विहार इलाके में AQI 500 दर्ज किया गया।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आए कई वीडियो में शहर को घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ देखा जा सकता है। विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि गाड़ी चलाना बेहद मुश्किल हो गया।

 

यह भी पढ़ें- हरियाणा: शत्रुजीत सिंह DGP के पद से रिलीव, अगले आदेश तक पद पर बने रहें ओपी सिंह


इलाकों में कैसा रहा AQI? 

दिल्ली के कम से कम तीन स्टेशनों पर AQI रविवार को अलग-अलग समय पर 500 के निशान पर पहुंच गया। राजधानी के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 38 'गंभीर' और 'गंभीर-प्लस' कैटेगरी दिखा रहे थे। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के अनुसार, वजीरपुर, रोहिणी और अशोक विहार स्टेशनों पर 24 घंटे का औसत AQI 500 तक पहुंच गया। आपको बता दें कि CPCB की AQI रीडिंग 500 से आगे नहीं जाती है जिसका मतलब है कि वास्तविक प्रति घंटे की रीडिंग बहुत ज्यादा होगी। इसके अलावा कम से कम 13 स्टेशनों पर रविवार को कई घंटों तक AQI का स्तर 490 से ऊपर रहा जिससे कई जगहों पर यह लगभग अधिकतम स्तर पर पहुंच गया।

 

सबसे खराब इलाकों में जहांगीरपुरी और मुंडका रहा, जहां AQI 499 दर्ज किया गया। इसके बाद बवाना 498, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी 497, विवेक विहार 497, नरेला 493, आनंद विहार 492, दिलशाद गार्डन में IHBAS 491 और ओखला फेज-2 में 490 रहा। पूरे दिन में शादिपुर का AQI सबसे बेहतर दर्ज किया गया लेकिन वहां भी AQI 375 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इलाके के लोगों का कहना है कि घने कोहरे के कारण बाहर सांस लेना तक मुश्किल हो गया था।

 

यह भी पढ़ें- गोवा में क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले बार-रेस्त्रां पर बुलडोजर क्यों चल रहे हैं?

PM2.5 अपने बेहद खराब स्तर पर

लाजपत नगर के नेहरू नगर में AQI 493 पर रहा और रात 11 बजे PM2.5 की प्रति घंटे की कंसंट्रेशन से बढ़कर 720 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर (μg/m³) हो गई। औसत प्रति घंटे PM 2.5 कंसंट्रेशन उस लेवल पर पहुंच गया जो 60 μg/m³ के नेशनल डेली एम्बिएंट एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड से 10-12 गुना और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की 15 μg/m³ की डेली सेफ गाइडलाइन से 48-50 गुना ज्यादा था।

शहर के दूसरे हिस्सों में भी ऐसे ही हालात देखने को मिले। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (DPCC) के डेटा के अनुसार, रविवार को RK पुरम में PM2.5 की प्रति घंटे की पीक कंसंट्रेशन 660 μg/m³ तक पहुंच गई, जबकि आनंद विहार में यह लेवल 651 μg/m³ तक रिकॉर्ड किया गया। पिछली सर्दियों में, 18 नवंबर को 15 स्टेशनों पर AQI अपने मैक्सिमम लेवल पर पहुंच गया था, जब दिल्ली में अब तक का दूसरा सबसे ज्यादा AQI 494 रिकॉर्ड किया गया था।

Related Topic:#Air Pollution

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap