दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। इसमें 6 लोग घायल हो गए। घायलों में UPSC की तैयारी कर रहे 5 छात्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ड्राइवर शराब के नशे में धुत था।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम 6 बजे बड़ा बाजार इलाके में हुई है। घायलों में 5 छात्र हैं, जो UPSC की तैयारी कर रहे हैं जबकि छठा विजिटर है, जो वहां घूमने आया था। पुलिस ने कार चलाने वाले ड्राइवर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें-- जयपुर: कार से कुचलने वाले नेता पर कांग्रेस का ऐक्शन, 3 की गई थी जान
शराब के नशे में था ड्राइवर
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान प्रेम कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मौके पर ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई तो पता चला कि वह शराब के नशे में था।
डीसीपी (सेंट्रल) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि उसके ब्लड में अल्कोहल का स्तर जांचने के लिए सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रेम कुमार बतौर ड्राइवर काम करता है और दुर्घटना के वक्त मालिक की कार चला रहा था।
यह भी पढ़ें-- मोगा स्कैंडल: झूठे केस में फंसाने वाले पुलिसकर्मियों को 18 साल बाद सजा
धरने पर बैठे छात्र
दुर्घटना में लोकेश, बेबी, शिवम, हर्षिता, स्टीफन और विपुल घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, पांच को जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, जबकि छठे को अभी मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है। हालांकि, सभी घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
इस दुर्घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठे हो गए और इंसाफ की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एक छात्र ने कहा, 'ऐसी घटनाएं अब असामान्य बात नहीं रह गई हैं। आसपास निर्माण कार्य चल रहा है, जिस कारण पैदल चलने के लिए बहुत कम जगह बची है और बड़ा बाजार में कोई स्पीड ब्रेकर भी नहीं है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसा होना ही था।'
पिछले 5 साल से ओल्ड राजिंदर नगर में UPSC की तैयारी कर रहे बाला कृष्ण ने अधिकारियों पर छात्रों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। बाल कृष्ण ने कहा, 'चाहे पिछले साल की बात हो जब कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से छात्रों की मौत हो गई थी या आज जब 5 UPSC उम्मीदवार घायल हो गए हों, कुछ भी नहीं बदला है।'