नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इसे 'ऑपरेशन आघात 3.0' नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने लगभग 600 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ये कार्रवाई एक्साइज ऐक्ट, NDPS ऐक्ट और गैंबलिंग ऐक्ट के तहत की गई है। पुलिस ने बताया कि एहतियाती कार्रवाई के तहत 500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास चाकू, पिस्तौल, कारतूस और गांजा बरामद किया है।
नए साल से पहले दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह पुलिस की टीम गश्त कर रही है और असामाजिक तत्वों को पकड़ रही है। राजधानी के कई इलाकों में पुलिस की टीम फ्लैग मार्च भी कर रही है।
यह भी पढ़ें-- सजा निलंबित, कुछ शर्तें भी लगाईं; कुलदीप सिंह सेंगर को HC से क्यों मिली राहत?
पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया?
नए साल से पहले चलाए गए 'ऑपरेशन आघात 3.0' के तहत पुलिस ने सैकड़ों गिरफ्तारियां की हैं। यह वे लोग हैं, जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था।
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय कुमार ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, '“मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दक्षिणी रेंज के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी जिलों में, सड़क अपराध और संगठित अपराध को रोकने के लिए ऑपरेशन आघात चलाया गया।'
उन्होंने आगे बताया, 'इस ऑपरेशन के दौरान लगभग 2,850 लोगों को पकड़ा गया और उनसे पूछताछ की गई, और लगभग 600 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। हमारा ऑपरेशन बहुत सफल रहा है।'
यह भी पढ़ें-- 'सैनिकों के नाखून तक नोचे गए थे,' तारिक रहमान और BNP से भारत को डर क्या है?
पिस्तौल, कारतूस और गांजा जब्त
पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार और गांजा बरामद किया है। साउथ ईस्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 285 लोगों पर एक्साइज ऐक्ट, NDPS ऐक्ट और गैंबलिंग ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन के दौरान 21 देसी कट्टे, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू शामिल हैं। कुल 12,258 क्वार्टर अवैध शराब और 6.01 किलो गांजा जब्त किया गया। हमने जुआरियों से 2,30,990 रुपये भी बरामद किए, साथ ही 310 मोबाइल फोन भी। 231 दोपहिया वाहन और एक चारपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।'
यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन कालनेमि में कैसे फंसे बांग्लादेशी? उत्तराखंड में 19 गिरफ्तार
सितंबर में चला था पहला ऑपरेशन आघात
दिल्ली पुलिस ने सितंबर में 'ऑपरेशन आघात' चलाया था। उस वक्त दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने तब 14 देसी पिस्तौल, एक आधुनिक पिस्तौल, 24 कारतूस और 16 चाकू बरामद किए थे।
कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सुरक्षा को बढ़ाने और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के मकसद से ऑपरेशन को चलाया गया था।
इसके बाद अक्टूबर में 'ऑपरेशन आघात 2.0' चलाया गया था, जिसमें लगभग 500 लोगों को पकड़ा गया था।