logo

ट्रेंडिंग:

नोटबंदी के 9 साल बाद भी मिली पुरानी करंसी, दिल्ली में पकड़े गए 500-1000 के नोट

राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इलाके में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से भरे बैग मिले हैं। यह बैग कार में थे। पुलिस ने इन्हें जब्त कर लिया है।

delhi police

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली पुलिस ने बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के नोट बरामद किए हैं। इन्हें एक कार से जब्त किया गया है। पुलिस ने इन नोटों को ले जा रहे कुछ लोगों को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 500 और 1000 के नोट नवंबर 2016 में बंद हो गए थे। 


पुलिस ने बतयाा कि वजीरपुर इलाके में छापेमारी के दौरान कई करोड़ों रुपये के पुराने नोट जब्त किए गए हैं। एक बैग में भरकर इन नोटों को ले जाया जा रहा था। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो छापा मारकर इन्हें जब्त कर लिया। इन नोटों को ले जा रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें-- वायु प्रदूषण से हर दिन 5496 मौतों का दावा, सरकार बोली- कोई पक्का डेटा नहीं

क्या है पूरा मामला?

पुराने नोटों को उत्तरी दिल्ली के वजीरपुर इलाके से जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध नकदी को ले जाने की एक टिप मिली थी। इसके बाद छापेमारी की गई।

 

 

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से भरे कई बैग बरामद किए गए। नोटों से भरे बैग ले जा रहे लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस नकदी को ले जाने के लिए जिन दो कारों का इस्तेमाल हुआ था, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है।


एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बंद हो चुके 500 और 1000 रुपये के नोट कहां से आए और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता लगाने के लिए हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें-- नेहरू, इंदिरा, सोनिया... अमित शाह ने गिनाए 'वोट चोरी' के 3 मामले

अब भी कहां से आए पुराने नोट?

नोटबंदी को 9 साल से ज्यादा हो गया है। इसके बावजूद करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 500 और 1000 रुपये के जो पुराने नोट बरामद किए गए हैं, उनकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये है।


पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार आरोपियों- हर्ष, टेक चंद ठाकुर, लक्ष्य और विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने झूठा दावा किया था कि RBI से इन नोटों को बदला जा सकता है। पुराने नोटों की अदला-बदली के बदले उन्हें कुछ रकम मिलनी थी। 


पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास पुराने नोट रखने के लिए कोई वैध दस्तावेज या कानूनी कारण नहीं था, जिससे पता चलता है कि वे कथित तौर पर जल्दी पैसा कमाने की कोशिश कर रहे थे।

2016 में हुई थी नोटबंदी

8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का एलान किया था। इसके बाद 500 और 1000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया गया था। नोटबंदी के बाद 500 रुपये का नया नोट जारी किया गया था। वहीं, 1000 की जगह 2000 रुपये का नया नोट आया था। हालांकि, अब 2000 रुपये का नोट भी बंद हो गया है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap