चर्चित पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर का परिवार दोबारा चर्चा में है। अबकी घरेलू नौकरानी की वजह से परिवार सुर्खियों में आया है। पूजा ने पुणे पुलिस को शिकायत दी कि उनकी घरेलू नौकरानी ने परिवार को बंधक बनाकर कीमती सामान लूट लिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूजा के मुताबिक महिला नौकरानी ने उनके माता-पिता को नशीला पदार्थ खिलाकर वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना बानेर रोड स्थित उनके बंगले की है।
अपनी शिकायत में पूजा खेड़कर ने बताया कि कुछ ही समय पहले एक घरेलू सहायिका रखी थी। उसने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसे खाने के बाद उनके पिता दिल्ली और मां मनोरमा बेहोश हो गए। इसके बाद उसने दोनों को बंधक बना दिया और बंगले से मोबाइल फोन समेत अन्य कीमती समान ले गई।
उन्होंने बताया कि नौकरानी नेपाल की रहने वाली थी। माता-पिता ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और दूसरे के फोन से मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुणे पुलिस का कहना है कि घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। न ही चोरी के सामान का ब्योरा दिया गया।
यह भी पढ़ें: 'छोटे दिमाग के आदमी हैं', पाकिस्तान का जिक्र कर औवैसी ने हिमंता को क्यों घेरा?
पहले ही चर्चा में रहा यह परिवार
बता दें कि पिछले साल भी पूजा खेड़कर का परिवार चर्चा में आया था। 13 सितंबर को पूजा के माता-पिता की लैंड क्रूजर कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई थी। इसके बाद ट्रक के हेल्पर प्रह्लाद कुमार को जबरन गाड़ी पर बैठाकर पुणे ले जाया गया। जहां उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने दिलीप खेड़कर, उनकी पत्नी मनोरम और सुरक्षा गार्ड प्रफुल सालुंखे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
कौन हैं पूजा खेड़कर?
पूजा खेड़कर 2023 बैच की आईएएस अधिकारी रही हैं। उन पर यूपीएससी सिविल परीक्षा में फर्जी विकलांगता और जाति प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप है। उन्होंने परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 841वीं रैंक हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: 'इजरायल और अमेरिका को बख्शेंगे नहीं,' ईरान की धमकी, मिडिल ईस्ट में तबाही तय है?
पूजा खेड़कर तब चर्चा में आईं जब उनकी निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती और महाराष्ट्र सरकार का स्टिकर लगा मिला। इसके अलावा उन्होंने सरकारी आवास, वीआईपी नंबर की गाड़ी और कांस्टेबल की मांग भी की। हालांकि ट्रेनी आईएएस को यह सुविधा नहीं मिलती है। इन सब विवादों के बाद पूजा को पुणे कलेक्टर कार्यालय से वाशिम कर दिया गया था।