ओडिशा के ढेंकनाल जिले में पत्थर की खदान में बड़ा हादसा हुआ है। गोपालपुर गांव के पास एक पत्थर की खदान में शनिवार शाम को जोरदार धमाका हुआ। धमाके बाद कई बड़ी चट्टानें गिर गईं, जिसकी वजह से कई मजदूर दबकर मर गए। कई लोगों के खदान में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
गोपालपुर में हादसा तब हुआ जब मजदूर खदान में ड्रिलिंग और पत्थर निकालने का काम कर रहे थे। धमाके के बाद चट्टानें ढह गईं और कई लोग उसके नीचे दब गए। घटना के तत्काल बाद मोतंगा पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस पहुंची। अब SDRF और NDRF की टीमें मौके पर हैं।
यह भी पढ़ें: 'वेनेजुएला जानें से बचें भारतीय,' विदेश मंत्रालय की नई एडवाइजरी
हटाया जा रहा है मलबा, SDRF की टीम मौके पर
कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां अवैध खनन हो रहा था। मजदूरों को खदान से बाहर निकालने की कोशिशें हो रहीं हैं। मौके पर फायर सर्विस की टीम, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स और डॉग स्क्वॉड पहुंच गए हैं। मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ड्रग, आतंक बहाना, निगाहें तेल पर, वेनेजुएला में ट्रंप के तांडव की इनसाइड स्टोरी
यह भी पढ़ें: ड्रग, आतंक बहाना, निगाहें तेल पर, वेनेजुएला में ट्रंप के तांडव की इनसाइड स्टोरी
नवीन पटनायक ने कहा- हादसे की जांच हो
ढेंकनाल के कलेक्टर आशीष ईश्वर पाटिल और एसपी अभिनव सोनकर भी मौके पर मौजूद हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पूर्व सीएम और बीजू जनता दल के चीफ सुप्रीमो नवीन पटनायक ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सही जांच की मांग की है।
घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।