logo

ट्रेंडिंग:

सिख गुरुओं के नाम पर कैसे फंसीं आतिशी? राहत से आफत तक की पूरी कहानी

अमृतसर में कुलदीप सिंह धालीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी का गुरुओं के अपमान से जुड़ा एक फेक वीडियो फैलाने का आरोप लगाया है।

Atishi

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी। Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी के सिख गुरुओं पर दिए गए एक कथित बयान को लेकर पंजाब में हंगामा बरपा है। अमृतसर में AAP के प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि गलत संदर्भ के साथ भारतीय जनता पार्टी, आतिशी का वीडियो वायरल कर रही है। 

कुलदीप सिंह धालीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनिवार को कहा कि बीजेपी ने गलत राजनीति करते हुए गुरु साहिबानों को भी राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी का एक फेक वीडियो, एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है, जिससे सिख समुदाय की भावनाएं, आम आदमी पार्टी के खिलाफ भड़काई जा सकें। 

यह भी पढ़ें: ED हो या CBI ममता बनर्जी केंद्रीय एजेंसियों से भिड़ कैसे जाती हैं? ताकत समझिए

क्यों आतिशी का नाम विवादों में आया?

दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत की बरसी पर एक खास चर्चा हुई थी। उसके बाद दिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी ने प्रदूषण पर बहस के दौरान कुछ बातें कहीं।  कुछ लोगों ने एक छोटा-सा वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसमें कैप्शन और एडिटिंग करके यह दिखाया गया कि आतिशी ने सिख गुरुओं के बारे में बेअदबी की बातें कहीं हैं।

बीजेपी ने क्या कहा?

बीजेपी के नेताओं ने आतिशी के बयान की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि आतिशी की भाषा गलत है और शर्मनाक है। दिल्ली विधानसभा में इस बयान को लेकर हंगामा बरपा। बीजेपी विधायकों ने आतिशी को बर्खास्त तक करने की मांग उठाई, उनकी सदस्यता तक रद्द करने की मांग की। शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी शिकायत दर्ज कराई।  

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 'रेड पॉलिटिक्स' को कैसे भुनाती हैं ममता बनर्जी?

आतिशी के खिलाफ विधानसभा में भी खूब हंगामा हुआ था।

पुलिस की जांच में क्या पता चला?

पंजाब की जालंधर पुलिस ने वीडियो की जांच की। शिकायतकर्ता इकबाल सिंह की शिकायत पर इस वीडियो को पुलिस ने फॉरेंसिक लैब में भेजा था। फॉरेंसिक रिपोर्ट में शुक्रवार को यह पता चला कि आतिशी ने वीडियो में गुरु शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। वीडियो को जानबूझकर एडिट किया गया था। कैप्शन डालकर ऐसी बातें जोड़ी गईं जो आतिशी ने कभी नहीं कहीं।

जालंधर पुलिस ने दर्ज की है FIR

जालंधर पुलिस ने साइबर सेल में FIR दर्ज कर ली है। यह एफआईआर अज्ञात लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने ये फर्जी, एडिटेड वीडियो अपलोड और शेयर किया है। वीडियो कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट से लिया गया था, लेकिन अभी उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।  

 

 

AAP क्या कह रही है?

आतिशी और AAP का कहना है कि यह वीडियो फेक है। AAP का कहना है कि बीजेपी, अकाली दल और कांग्रेस ने सिख गुरुओं का नाम गंदी राजनीति में घसीटा है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इन राजनीतिक दलों को सिख समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय के बाहर नारे लगा रहे TMC सांसदों को पुलिस क्यों उठा ले गई?

अब आगे क्या?

दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने भी वीडियो की फॉरेंसिक जांच का आदेश दिया था और मामला प्रिविलेज कमेटी को भेजा है। 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap