logo

ट्रेंडिंग:

बहनों की AI फोटो से परेशान किशोर ने किया सुसाइड, जालसाज कैसे कर रहे थे ब्लैकमेल?

फरीदाबाद में एक युवक ने अपनी बहनों की फर्जी AI जनरेटेड फोटो से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

Old Faridabad Baselwa Colony

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Freepik

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक अपनी बहनों की फर्जी AI फोटो से परेशान हो गया, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। मामला ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी का है। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि बसेलवा कॉलोनी का रहने वाला 19 साल का कॉलेज छात्र जालसाजों के जाल में फंस गया। जालसाजों ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था, जिससे वह परेशान हो गया।

 

पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उसका फोन हैक कर लिया और उसकी बहनों की फोटो और वीडियो को AI से छेड़छाड़ करके उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेल करने का सिलसिला पिछले 10 दिनों से चल रहा थाजालसाज उसे एक मैसेजिंग ऐप के जरिए उससे संपर्क कर रहे थेआखिरकार छात्र ने बीते शनिवार को परेशान होकर सुसाइड कर लिया

 

यह भी पढ़ें: पहले लिव-इन में रही... बाद में लड़की ने एक्स BF के साथ मिलकर प्रेमी को मार डाला

बी.कॉम कर रहा था छात्र

एनआईटी पुलिस के मुताबिक, छात्र एक स्थानीय कॉलेज में बी.कॉम कर रहा थादोनों संदिग्ध छात्र को बार-बार धमकी दे रहे थे कि उनके पास उसकी और उसकी बहनों की आपत्तिजनक तस्वीरें हैंआरोपी बार-बार छात्र को ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे और इसके बदले में 20,000 की मांग कर रहे थे

 

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के फोन के हैक होने के तुरंत बाद ही उसके साथ उत्पीड़न शुरू हो गया थासंदिग्धों ने इस एक्सेस का इस्तेमाल छेड़छाड़ की हुई तस्वीरें बनाने और भेजने के लिए किया और उसे लगातार मैसेज भेजते रहे

 

यह भी पढ़ें: लॉ स्टूडेंट का पेट फाड़ा, उंगलियां काटी, पुलिस जांच में क्या सामने आया?

फरीदाबाद पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया, 'उन्होंने मृतक और उसकी बहनों की छेड़छाड़ की हुई तस्वीरें और चित्र बनाए थे।' कथित तौर पर, समय के साथ ये मैसेज और भी ज्यादा धमकी भरे होते गए और छात्र, किसी को भी अपनी बात नहीं बता रहा था, जिससे वह लगातार परेशान होता गयाशनिवार शाम को तकरीबन 7 बजे छात्र ने अपने कमरे में जहर खा लियाउसके परिवार के लोग उसे पास के एक अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई

 

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल यादव ने बताया कि पुलिस ने इस केस में FIR दर्ज कर की है और दोनों संदिग्धों की पहचान करके उन्हें पकड़ने के लिए छानबीन कर रही हैपुलिस ने मृतक छात्र के फोन, चैट हिस्ट्री और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि आरोपी ने उसके निजी डेटा तक कैसे पहुंच बनाई और डीपफेक कंटेंट कैसे बनाया

 

मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि सुसाइड करने से पहले छात्र किसी से नहीं मिलता था और तनाव में हने लगा था

 

Related Topic:#haryana news#AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap