logo

ट्रेंडिंग:

पिता ने बेटी को नहर में फेंका, 2 महीने बाद जिंदा लौटी तो मां को बताया हत्यारी

पंजाब के फिरोजपुर में पिता ने अपनी 17 साल की बेटी को जिंदा नहर में फेंक दिया, मगर दो महीने के बाद वही बेटी जिंदा घर लौट आई।

Ferozepur news

प्रतीकात्मक तस्वीर। Photo Credit- Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पंजाब के फिरोजपुर में पिता अपनी 17 साल की बेटी को जिंदा नहर में फेंक दिया, मगर दो महीने के बाद वही बेटी जिंदा घर लौट आई। पिता ने बेटी का हाथ बांधकर उसे नहर में फेंका था, जिसके बाद पिता ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया था।

 

मगर, इस केस में दिलचस्प बात ये है कि जिंदा घर लौटकर आई लड़की पुलिस से अपने पिता को तुरंत जेल से रिहा करने की मांग की हैयह घटना 3 अक्टूबर को हुई थी

 

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में बनी सड़क का नाम 'डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू' क्यों रख दिया? वजह जानिए

बेटी के कैरेक्टर पर शक था

बताया गया है कि पिता, सुरजीत सिंह को अपनी बेटी के कैरेक्टर पर शक था, जिसके बाद गुस्से में उसने बेटी का हाथ बांधकर उसे राजस्थान नहर में फेंक दियाजब पिता अपनी बेटी को नहर में फेंक रहा था तो उसने इस पूरे वाकये की वीडियो बना लीवीडियो में लड़की की मां भी अपनी जान की भीख मांगती नजररही है

 

खबर फैलने के बाद पुलिस ने लड़की के शरीर को खोजने के लिए काफी तलाश की, मगर उसका कहीं नहीं पता चलावीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस ने सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया थाआरोपी सुरजीत सिंह अभी ज्यूडिशियल कस्टडी में है

'मां ने पिता का उकसाया'

दरअसल, जिंदा बची लड़की बाल ही में अचानक से एक लोकल डिजिटल मीडिया चैनल पर दिखाई दीउसने कहा कि उसके पिता सुरजीत सिंह बेगुनाह हैं और उसकी मां के लगातार उकसाने के बाद उसने यह जुर्म कियाअब लड़की ने अधिकारियों से मांग की है कि उसके पिता को रिहा कर दिया जाए और उसकी मां के खिलाफ कार्रवाई की जाएलड़की ने दावा किया है कि उसका असली गुनहगार उसकी मां है

 

यह भी पढ़ें: 'लाल रंग की स्कूटी में आती है', जिस टीचर की सुपारी दी, वह बच गई; दूसरी मारी गई

लड़की नहर के गहरे पानी से कैसे बची?

हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि लड़की नहर के गहरे पानी से कैसे बच निकली और दो महीनों तक कहां रही? लड़की ने कहा कि वह अपनी पूरी कहानी तभी बताएगी जब उसके पिता अगली कोर्ट हियरिंग के लिए मौजूद होंगेवहीं, मां ने अपनी बेटी के आरोपों के बारे में बोलने से मना किया है

 

इस मामले पर फिरोजपुर के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, 'पुलिस पहले वीडियो की असलियत की जांच करेगी और लड़की का आधिकारिक बयान रिकॉर्ड करने के बाद ही कोई एक्शन लेगी।'

 

Related Topic:#Punjab News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap