logo

ट्रेंडिंग:

'लाल रंग की स्कूटी में आती है', जिस टीचर की सुपारी दी, वह बच गई; दूसरी मारी गई

बिहार के अररिया जिले में एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अभी तक की जांच में सामने आया है कि शिक्षिका की हत्या को गफलत में अंजाम दिया गया है। दरअसल, सुपारी किसी और शिक्षिका की दी गई थी।

Bihar News.

सांकेतिक फोटो। (AI generated image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संजय सिंह, पटना। अररिया जिले के फारबिसगंज की एक महिला अपने पति के प्रेम प्रसंग से तंग आ गई थी। पति एक महिला शिक्षिका के प्रेम प्रसंग में दीवाना था। पत्नी ने अपने पति की प्रेमिका को रास्ते से हटाने के लिए अपराधियों को तीन लाख की सुपारी दी। पहचान के तौर पर बताया गया कि शिक्षिका लाल रंग की स्कूटी से स्कूल आती है। दुर्भाग्यवश एक अन्य शिक्षिका के पास भी लाल रंग की स्कूटी थी। बस यही रंग देखकर बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। बाद में पता चला कि यह वह शिक्षिका नहीं थी, जिसकी सुपारी दी गई थी। मृतक शिक्षिका की पहचान यूपी की रहने वाली शिवानी के तौर पर हुई है। 

पति था शिक्षिका का प्रेम दीवाना

प्रॉपर्टी डीलर शाकिर ने हाल के दिनों में अच्छी कमाई की थी। उसका एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी। शाकिर का प्रेम प्रसंग भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका से हो गया। वह प्रेम में इतना दीवाना हो गया कि अपनी पत्नी हुस्न आरा को नजरअंदाज करने लगा। यहां तक कि उसको वाजिब खर्च भी देना बंद कर दिया। महिला ने अपने पति को काफी समझाने का प्रयास किया। मगर वह समझने के बजाय उसे प्रताड़ित करने लगा। इस बीच महिला के परिजनों ने भी पति को समझाने की कोशिश की। मगर प्रेमजाल में फंसे पति ने सभी की बातों को अनसुना कर दिया। 

 

यह भी पढ़ें: सिद्धू की पत्नी ने ऐसा क्या कहा, जो कांग्रेस के गले की फांस बन गई?

हुस्न आरा ने रची थी साजिश

अपने पति के रवैये से तंग आकर प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी हुस्न आरा ने शिक्षिका को रास्ते से की सुपारी तीन लाख रुपये में दी। महिला ने फारबिसगंज के अपराधी राजा और छोटू को डेढ़ लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया। शिनाख्त के तौर पर दोनों को बताया गया कि शिक्षिका लाल रंग की स्कूटी से स्कूल आती है। 

 

पहचान के मुताबिक बदमाश खाबदह शिव मंदिर के पास शिक्षिका का इंतजार करने लगे। जब शिवानी अपनी लाल स्कूटी से स्कूल की तरफ जा रही थी तभी बदमाशों ने उसे जबरन रुकवाया। हेलमेट खुलवाने के बाद सीधे गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने आनन फानन शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया, मगर उससे पहले ही उसकी जान जा चुकी थी। 

जिसकी दी सुपारी, वह छुट्टी पर थी

जिस शिक्षिका की सुपारी दी गई थी, वह उस दिन छुट्टी पर थी। शिक्षिका की हत्या के बाद से शिक्षकों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला तो वहीं विपक्षी दल आरजेडी ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। पुलिस ने दोनों बदमाश और प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी हुस्न आरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद कर ली गई है। 

 

यह भी पढ़ें: गोवा के नाइट क्लब में आग ने कैसे ली 25 लोगों की जान? सीएम ने सबकुछ बता दिया

लोजपा (आर) के सासाराम अध्यक्ष गिरफ्तार

लोजपा (आर) के सासाराम अध्यक्ष कमलेश राय को मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें एक नाबालिग बच्ची के यौन उत्पीड़न मामले में पकड़ा गया है। कुछ माह पहले एक बच्ची अपने घर से तीन दिनों तक लापता थी। जब नाबालिग से उसके घरवालों ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सासाराम में कमलेश राय के साथ थी। नाबालिग की मां ने कमलेश राय के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। डीएसपी वैभव कुमार ने बताया कि कुछ माह पहले यह मामला दर्ज किया गया था। उसी पॉस्को एक्ट के तहत कमलेश राय की गिरफ्तारी की गई है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap