logo

ट्रेंडिंग:

गुरुग्राम में बिल्डर के दफ्तर पर फायरिंग, किसने ली जिम्मेदारी?

हरियाणा के गुरुग्राम में एक बिल्डर के दफ्तर में ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। सेक्टर 40 की पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Gurugram Crime News.

सांकेतिक फोटो। (AI generated image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गुरुग्राम में गुरुवार की रात एक रियल एस्टेट कंपनी के ऑफिस में फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक घटना सेक्टर 45 की है। घटनास्थल सेक्टर 40 पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। नकाबपोश बदमाशों की फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। गनीमत रही कि घटना के वक्त कार्यालय बंद था। कोई हताहत नहीं हुआ।

 

पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात 9:30 बजे चार से पांच हथियारबंद बदमाश लोहे का गेट फांदकर दफ्तर में घुसे। करीब 25-30 राउंड फायरिंग की। गोली लगने से दफ्तर की खिड़कियां टूट गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने यह गोलीबारी विदेश में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर की। यह ऑफिस एमएनआर बिल्डमार्क का है।

 

यह भी पढ़ें: 'मेरा नंबर पब्लिक कर दिया, खूब फोन आ रहे', राहुल गांधी पर भड़का शख्स

जगुआर और बीएमडब्ल्यू पर गोलियों के निशान

पुलिस का कहना है कि ऑफिस में खड़ी जगुआर और बीएमडब्ल्यू कार पर गोली के निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दफ्तर की खिड़कियों और लग्जरी कारों पर गोलियों के निशान मिले हैं। प्रॉपर्टी डीलर श्रवण रहेजा की शिकायत पर सेक्टर 40 पुलिस ने मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह फायरिंग क्यों की गई है? इसका खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हो सकेगा।

इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी 

गैंगस्टर दीपक नांदल ने एमएनआर बिल्डमार्क के दफ्तर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। उसका कहना है कि रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार के पास उसका पैसा बकाया है। साल 2019 में वह अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड भाग गया। उसने अपने संदेश में कहा कि सभी को पैसे लौटाने होंगे। गायक फाजिलपुरिया को भी 5 करोड़ लौटाने होंगे। 

 

यह भी पढ़ें: 'मैं पाकिस्तान गया हूं, घर जैसा लगा', चर्चा में पित्रोदा का नया बयान

गुरुग्राम में नहीं थम रहीं फायरिंग की घटनाएं

गुरुग्राम में गोलीबारी का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। जुलाई महीने में गायक फाजिलपुरिया पर फायरिंग हो चुकी है। अगस्त में उनके दोस्त रोहित शकीन की हत्या हो चुकी है। इसी महीने यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की थी।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap