देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। पार्टी कर रहे दोस्तों के बीच मामूली विवाद हिंसक हो गया और इसमें एक दोस्त की जान चली गई। दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुछ दोस्त देर रात पार्टी कर रहे थे। इस दौरान हुई बहस में दोस्तों ने 27 साल के एक बिजनेसमैन को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी दिल्ली के बुराड़ी के रहने वाले हैं। पुलिस को दो और आरोपियों की तलाश है।
पुलिस ने बताया की रविवार रात करीब 1 बजे बुराड़ी पुलिस थाने में फोन आया। पुलिस ने बताया, 'फोन पर हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति को बुरी तरह पीटा गया है जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान बुराड़ी के संत कबीर नगर निवासी हबीब रहमान के रूप में की है। मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- हुंडई प्लांट में रेड और 300 कोरियाई मजदूर डिटेन; क्या है पूरा मामला?
बहस के बाद शुरू हुआ मामला
शुरुआती जांच में पता चला है कि शुक्रवार (5 सितंबर) की रात रहमान अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में गया था। उसके दोस्त रिंका डेढ़ा ने उसे पार्टी के लिए बुलाया था। इस पार्टी में रिंका डेढ़ा का चचेरा भाई हर्ष और बाद में उसके दोस्त अमन और विक्की भी पार्टी में शामिल हुए। बुराड़ी का रहने वाला एक और दोस्त भी पार्टी में शामिल हुआ था। इन सब ने पार्टी के बाद रोहिणी जाने का प्लान बनाया। जहां जाकर उनकी बहस हुई जो बाद में हिंसक हो गई।
शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा
प्लान के अनुसार, सभी दोस्त एक साथ रोहिणी के मंहोलपुरी में स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंचे। यहां सभी ने शराब पी और इसी दौरान रहमान का झगड़ा हो गया। बहस जल्द ही हिंसक हो गई और रहमान ने कथित तौर पर रिंका डेढ़ा के सिर पर बीयर की बोतल मार दी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीयर की बोतल लगने के बाग रिंका डेढ़ा और उसके भाई हर्ष डेढ़ा ने रहमान की पिटाई कर दी और उसे गोली मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद वे रहमान को दिल्ली के गाजीपुर में रिंका डेढ़ा के डेयरी फार्म ले गए। डेयरी फार्म में उन्होंने रहमान की लाठी-डंडो से पिटाई की।
यह भी पढ़ें: मुंबई में बम की धमकी देने वाला निकला ज्योतिषी, पुलिस ने क्या बताया?
यमुना में फेंकने की थी योजना
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को यमुना नदी में फेंकने की योजना बनाई थी लेकिन विक्की, अमन और अनिल ने उन्हें रोक लिया। वे उसे बुराड़ी वापस लाए और शनिवार सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर उसके भाई को सौंप दिया। इसके बाद उसका भाई ही उसे अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान रहमान की मौत हो गई। उसके भाई ने ही पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी थी।
जांच में जुटी पुलिस
रहमान के भाई की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या), धारा 140 (किडनैपिंग) और धारा 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगोलपुरी में शुरू हुई थी, इसलिए मामले को आगे की जांच के लिए दक्षिण रोहिणी पुलिस थाने में ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।