logo

ट्रेंडिंग:

गोरखपुर में 600 महिला सिपाहियों का प्रदर्शन, बाथरूम में CCTV का आरोप

गोरखपुर में सैकड़ों महिला सिपाहियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि उनके ट्रेनिंग सेंटर में बेसिक सुविधाएं ही नहीं हैं। उच्च अधिकारियों ने कई दावों को खारिज किया है।

Gorakhpur women trainee constable protest

प्रदर्शन करतीं महिला सिपाही, Photo Credit- Social Media

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पीएसी की 26वीं बटालियन की 600 महिला सिपाहियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे होने और सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दे उठाए। महिला सिपाही बिछिया इलाके में पीएसी परिसर के गेट पर एकजुट हुईं और सड़क जाम कर दी।

 

उन्होंने ट्रेनिंग सेंटर में पीने लायक पानी, बिजली न होने और शौचालयों के बुरे हाल होने से संबंधित शिकायतें कीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इन ट्रेनी सिपाहियों को यह कहते देखा जा रहा है कि सुविधाओं के अभाव में वे खुले में नहाने को मजबूर हैं।

 

यह  भी पढ़ें: नहीं थी टिकट, हाथ पर लिखे थे सीट नंबर, ट्रेन से बचाई गईं 56 महिलाएं

 

ट्रेनिंग सेंटर में बाथरूम की कमी

ट्रेनी सिपाहियों ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर में काफी कम बाथरूम हैं। इसके चलते उन्हें लाइनें लगानी पड़ती हैं। उन्हें खाना भी समय पर नहीं मिलता है। दिन भर के लिए केवल आधा लीटर पानी ही दिया जाता है। इस ट्रेनिंग सेंटर में करीब 600 लड़कियों को ट्रेन किया जा रहा है जबकि यहां केवल 300 सिपाहियों की ट्रेनिंग की ही व्यवस्था है।

 

पीने के पानी के लिए सिर्फ एक आरओ मशीन है। सिपाहियों के मुताबिक, उन्होंने कई बार सुविधाएं नहीं होने की शिकायत की लेकिन उनका समाधान नहीं किया गया। उल्टा प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यहार किया। 

 

अधिकारियों ने खारिज किया बाथरूम में कैमरे का दावा

पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी सेंट्रल जोन) प्रीतिंदर सिंह ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर बाथरूम में कैमरे होने के दावे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'जांच में यह पूरी तरह से निराधार पाया गया।'

 

अधिकारियों ने जल्द ही प्रदर्शनकारियों का धरना बंद कराया और उन्हें वापस उनके परिसर में भेज दिया लेकिन इन महिलाओं ने अपनी शिकायतें दूर नहीं होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। इनकी शिकायत है कि बाथरूम के गलियारे में CCTV होने की वजह से निजता भंग हो सकती है

 

महिला सिपाहियों की शिकायत पर पीएसी कमांडेंट आनंद कुमार ने कहा है कि सभी समस्याओं को जल्द समाधान होगा। उन्होंने कहा कि कई सुविधाएं सुधारी जा रही हैं, प्रशिक्षुओं के लिए शौचालयों बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति में तकनीकी कारणों से रुकावट आई थी। उसे अब सुधार लिया गया है।

 

आनंद कुमार ने यह भी बताया कि महिला आरक्षियों से कथित तौर पर गलत भाषा इस्तेमाल करने वाले पीटी शिक्षक को भी निलंबित कर दिया गया है सिंह ने यह चेतावनी भी दी कि अफवाह फैलाने वालों या अनुशासन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें: पत्नी को मायके से बुलाने के लिए चढ़ा दी भतीजे की 'बलि', चाचा गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों को मिला अखिलेश का साथ

महिला सिपाहियों के प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा, 'महिला सिपाहियों के ट्रेनिंग सेंटर में बदइंतजामी अफसोस की बात है, न बिजली है, न पानी, न गरिमापूर्ण बाथरूम। जब मुख्य नगरी की हालात ऐसी है तो बाकि जगहों का क्या होगा। नारी वंदना बीजेपी का जुमला है।'

 

 

 

 

Related Topic:#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap