गुजरात में सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नए मंत्रियों के नाम सामने आए हैं। पूर्व गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी का कद बढ़ गया है और अब वह गुजरात के डिप्टी सीएम बन गए हैं। विधायक रिवाबा जाडेजा भी अब मंत्री बनने जा रही हैं। इससे पहले गुरुवार को अचानक ही राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि इस साल होने वाले निकाय चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) नए फॉर्मूले पर काम करना चाह रही है। नए मंत्रिमंडल में सीएम भूपेंद्र पटेल को मिलाकर कुल 26 सदस्य हो गए हैं। पहले यह संख्या 17 ही थी।
मंत्रियों के इस्तीफे के बाद शुक्रवार की सुबह सीएम भूपेंद्र पटेल राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिलने पहुंचे और उन्हें मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत कराया। इसकी जानकारी देते हुए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने X पर लिखा है, 'मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने आज राजभवन में पधारकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने गुजरात मंत्रिमंडल की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया तथा नए मंत्रिमंडल सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी।'
यह भी पढ़ें- 'अपराधियों को न बचाएं CM', हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलकर बोले राहुल गांधी
क्या-क्या बदल गया?
बताते चलें कि 182 विधानसभा सीट वाले गुजरात में अधिकतम 27 मंत्री हो चुके हैं। 16 अक्टूबर को जब मंत्रियों ने इस्तीफा दिया तब सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा 16 मंत्री थे यानी कुल कैबिनेट में 17 लोग थे। अब यह संख्या बढ़कर 26 हो गई है यानी सीएम भूपेंद्र पटेल के अलावा 25 मंत्री बनाए गए हैं।
पिछले मंत्रिमंडल के सिर्फ 6 मंत्रियों को ही दोबारा मंत्री बनाया गया है। 10 मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो गई है और 19 नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।
मंत्रिमंडल से बाहर हुए- जगदीश पांचाल, बच्चू खाबड़, मुकेश पटेल, भीकूसिंह परमार, कुंवर हलपति, राघवजीभाई पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, मुलुभाई बेरा, कुबेरभाई डिंडोर, भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया
कुल-10
यह भी पढ़ें- हर दिन सरेंडर और एनकाउंटर, 2026 में खत्म हो जाएंगे नक्सली?
मंत्रिमंडल में बरकरार-ऋषिकेश पटेल, कुंवरजीभाई बावलिया, परषोत्तम सोलंकी, कनुभाई देसाई, हर्ष संघवी, प्रफुल्ल पंशेरिया
कुल-6
नए बने मंत्री:- त्रिकम छांगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण कुमार माली, दर्शना वाघेला, रिवाबा जाडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, पी सी बारांडा, कांतिलाल अमरुतिया, प्रदुमन वज, कौशिक वकारिया, जितेंद्र वघानी, रमनभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महीदा, रमेशभाई कटारा, मनीष लॉयर, ईश्वर सिंह पटेल, जयरामभाई गामित, नरेशभाई पटेल
कुल-19
16 अक्तूबर तक कौन-कौन था मंत्री?
मंत्री:- कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजीभाई पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजीभाई बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेरभाई डिंडोर, भानुबेन मनोहरभाई बाबरिया
कुल-8
राज्यमंत्री- हर्ष संघवी, जगदीश पांचाल, परषोत्तम सोलंकी, बच्चू खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीकूसिंह परमार, कुंवर हलपति
कुल-8