हरियाणा में पुलिस काफी चौकन्नी और मुस्तैद हो गई है। हाल ही में उसने एक भैंस और उसके बछड़े को खोजने के लिए अंबाला से लेकर यूपी के सहारनपुर तक के लगे सारे कैमरों को खंगाल डाला। भैंस अंबाला के राजिंदर सिंह की थी जो कि चोरी हो गई थी। राजिंदर सिंह ने जब भैंस चोरी के बारे में पुलिस को रिपोर्ट की तो पुलिस ने बीएनएस की धारा 331(4) और 305 के तहत एक पांच सदस्यीय टीम बनाई और अंबाला से लेकर यूपी से सहारनपुर तक 250 किलोमीटर के रास्ते में लगे 225 कैमरों को खंगाल डाला। 3 सप्ताह तक भैंस की खोजबीन की गई जिसके बाद बछड़े सहित भैंस को खोज निकाला गया।
गांव में लगे कैमरों की पड़ताल करने से पुलिस को पता चला कि दो लोगों ने बछड़े सहित भैंस को चुरा लिया था। हालांकि, उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था इसलिए आरोपियों की तुरंत पहचान नहीं हो पाई। उनके साथ दो और लोग थे जो थोड़ी दूरी पर खड़े थे। चोरी करने के बाद उन्होंने भैंस और बछड़ के पैर बांधकर उसे पास में खडी स्कॉर्पियो की पिछली सीट को फोल्ड करके उसमें भर लिया।
यह भी पढ़ेंः एयर होस्टेस ने ही चुरा ली 5 साल की बच्ची की गोल्ड चेन? जांच जारी
5 लोगों की बनाई टीम
इसके बाद सरपंच की अगुवाई में गांव वाले अंबाला के एसपी सुरिंदर सिंह भोरिया मिले और पूरी कहानी बताई। इसके बाद पांच लोगों की टीम बनाई गई और उन्हें भैंस को खोजने का काम दिया गया। जांच की तो पता चला कि कैमरे में स्कॉर्पियो का जो नंबर दिख रहा था वह गलत था। आरोपियों ने चोरी करने के बाद हाईवे का रास्ता नहीं लिया क्योंकि उनके पकड़े जाने का खतरा था इसलिए उन्होंने 250 किलोमीटर दूर गांव के रास्ते से होते हुए सहारनपुर के घाना खंडीपुर गांव पहुंच गए।
लेकिन जगह जगह रास्तों पर लगे टीवी कैमरे को खंगालने से पुलिस को पता लगा कि आरोपी उसी गांव के थे। जब उन्हें पता चला कि पुलिस उनके बारे में पूछताछ कर रही है तो वे वहां से भाग गए। हालांकि, पुलिस ने परवेज उर्फ बिल्ला को बगल के गांव रायपुर कलां से 28 मार्च को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ेंः नौकरी के नाम पर न हो जाएं साइबर क्राइम के शिकार, ऐसे बचें
रिमांड पर है आरोपी
परवेज इस वक्त पुलिस की रिमांड में है। उसने बताया कि उसने इसी तरीके से तीन और भैंसे चुराई हैं। बाकी के तीन आरोपी अभी गिरफ्तार होने बाकी हैं। पुलिस का कहना था कि इससे पहले पुलिस चोरी की तीन चार घटनाएं और हो चुकी हैं जिसकी वजह से इस घटना को काफी गंभीरता से लिया गया और चोरों को पकड़ा गया।