logo

ट्रेंडिंग:

हिसार: चर्च के सामने हनुमान चालीसा, बजरंग दल के कार्यक्रम पर विवाद

हिसार में 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस पर बजरंग दल ने सेंट थॉमस चर्च के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया है।

bajrang dal

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा के हिसार में बजरंग दल ने क्रिसमस के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया है। इसे लेकर हिसार पुलिस ने हिंदू संगठनों के 4 नेताओं को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ा तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बजरंग दल का दावा है कि चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति है।

 

जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल ने लोगों से 25 दिसंबर को क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा होने की अपील की है। बजरंग दल ने लोगों को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बुलाया है।

 

जिस पार्क में बजरंग दल ने हनुमान चालीसा का पाठ करने का कार्यक्रम रखा है, उसी पार्क में सेंट थॉमस चर्च क्रिसमस का त्योहार मनाता है। यह चर्च 160 साल पुरानी है।

 

यह भी पढ़ें-- 'हिंदी तो सीखनी पड़ेगी', कहने वालीं बीजेपी पार्षद ने अब माफी मांगते हुए क्या कहा

कौन करवा रहा है यह कार्यक्रम?

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम बजरंग दल की ओर से करवाया जा रहा है। बजरंग दल के नेता दीपक इसका आयोजन कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस कार्यक्रम को लेकर उनके पास सारी अनुमति है।

 

हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। इसे लेकर पुलिस ने बजरंग दल के 4 नेताओं को नोटिस भेजा है।

 

इस नोटिस में पुलिस ने पूछा है कि आप बिना अनुमति के 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम करने वाले हैं, इसलिए बताएं कि इसमें कितनी भीड़ आएगी और भीड़ को मैनेज करने के लिए क्या इंतजाम हैं।

 

नोटिस में कहा गया है कि बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम न करें। अगर कार्यक्रम करना ही है तो जिला प्रशासन की अनुमति ले लें।

 

इसमें यह भी कहा गया है कि अगर शांति, सांप्रदायिक सौहार्द्र या कानून व्यवस्था प्रभावित होती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- जमीन की लड़ाई, भूख हड़ताल और हिंसा; असम के कार्बी आंगलोंग में क्या हुआ?

कार्यक्रम को लेकर जताई जा रही आपत्ति

बजरंग दल के इस कार्यक्रम को लेकर ईसाई समुदाय और कई सामाजिक संगठनों ने आपत्ति जताई है। इसे लेकर एसपी को भी एक ज्ञापन सौंपा गया है।

Related Topic:#Christmas

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap