logo

ट्रेंडिंग:

डंडों से पीटा, चेहरे पर किया पेशाब; डिलीवरी बॉय के साथ क्रूरता

हरियाणा में एक डिलीवरी बॉय के साथ बहुत बुरी तरह मारपीट की गई। इस दौरान पीड़ित के मुंह पर पेशाब भी किया गया। तीनों आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

Haryana crime news

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

हरियाणा के पल्ला थाना क्षेत्र से एक गंभीर और अमानवीय घटना सामने आई है, जहां एक पिज्जा डिलीवरी बॉय का अपहरण कर उसे खेतों में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित को डंडों से मारकर बेहोश कर दिया गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके चेहरे पर पेशाब करने जैसी अपमानजनक हरकत भी की। घटना के दौरान आरोपियों ने पीड़ित से 6 हजार रुपये नकद और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया। हालांकि, बाद में उन्होंने मोबाइल वापस कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी दी कि पल्ला थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।

 

लूट की नीयत से की मारपीट

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान पल्ला निवासी दीपक, बॉबी  और तिलपत निवासी धीरज के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि ये तीनों आपस में दोस्त हैं। घटना 7-8 जून की रात लगभग 2 बजे की है, जब आरोपी लक्की, बॉबी और अन्य साथी मानवी प्लेस, नया पुल पल्ला के पास शराब पी रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सत्यम और उसके साथी विक्रांत को वहां से गुजरते हुए देखा। आरोपियों ने लूट की नीयत से दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान विक्रांत मौके से भागने में सफल रहा। इसके बाद आरोपियों ने सत्यम को जबरन दून भारती स्कूल के पास एक सुनसान स्थान पर ले जाकर फिर से मारपीट की और उसके पास से नकदी लूट ली।

 

यह भी पढ़ें: बच्चे को कैसे मिलेगा सौतेले पिता का सरनेम? हाई कोर्ट ने समझाया

अचानक दोनों पर किया हमला

आरोपी बॉबी एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दीपक समय-समय पर अपने पिता की सैलून की दुकान में मदद करने जाता है। वहीं, धीरज सराय ख्वाजा टोल प्लाजा पर टोल वसूली का काम करता है। फिलहाल, सभी आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर टीम उनसे पूछताछ कर रही है। 

 

सूर्या विहार निवासी सत्यम दुबे ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह और उसका मित्र विक्रांत डोमिनोज पिज्जा की डिलीवरी का काम करते हैं। शनिवार की रात करीब 2 बजे सत्यम डिलीवरी के सिलसिले में मानवी प्लेस, नया पुल इलाके में पहुंचा था। वहां उसे उसका साथी विक्रांत भी मौजूद मिला। तभी कुछ अज्ञात युवक वहां पहुंचे और दोनों पर अचानक हमला कर दिया। बिना किसी उकसावे के मारपीट शुरू हो गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।

 

यह भी पढ़ें: रेप आरोपी के घर गईं महिलाएं और मारकर जला दिया, हैरान कर देगी घटना

तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

विक्रांत वहां से भाग निकला, जबकि आरोपियों ने सत्यम को पिस्तौल की नोक पर अगवा कर दून भारती स्कूल के पास सुनसान जगह ले जाकर बुरी तरह पीटा। उन्होंने उसका मोबाइल और 6200 रुपये लूट लिए, कपड़े उतरवाए और बेहोश होने तक मारा। होश में आने पर आरोपियों ने उसके मोबाइल से विक्रांत के पिता का कॉल रिसीव कराया। जैसे ही उन्हें पुलिस आने की जानकारी मिली, तीनों मोबाइल लौटाकर फरार हो गए। पल्ला थाने में एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap