उत्तर प्रदेश के हाथरस में गुरुवार को चचेरे भाई ने दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना में उनके माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हुए है। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को 32 वर्षीय विकास को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने आरोपी विकास और उसके साथी लालू पाल को पिपरी के पास एक इलाके से पकड़ा है।
हाथरस के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में गुरुवार को हुए हमले में 12 वर्षीय सृष्टि और 6 वर्षीय विधि की मौत हो गई। दोनों बच्चियों के पिता छोटे लाल गौतम और मां वीरांगना उर्फ गौरी का अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। बता दें कि यह हमला जमीन के एक टुकड़े को लेकर पारिवारिक झगड़े के चलते किया गया।
भतीजे ने दी 2 लाख की फिरौती
हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें फतेहपुर के सोनेलाल गौतम ने पूरे परिवार को 2 लाख रुपये में मारने की सुपारी दी थी। बता दें कि सोनेलाल गौतम घायल दंपत्ति का भतीजा है। फतेहपुर निवासी विकास दूर का चचेरा भाई है और अक्सर उनके घर आता-जाता था। सोनेलाल ने पूरे परिवार को मारने के लिए 20,000 रुपये एडवांस में दिए थे।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में रेप के बाद बांग्लादेशी महिला की हत्या, झील के पास मिला शव
सभी ने खाना खाया और सो गए
एसपी ने बताया, 'हमने आरोपियों के पास से हथियार, एक चाकू, दो देसी पिस्तौल, कुछ कारतूस और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए हैं।' एसपी ने बताया कि विकास और उसका साथी बुधवार रात करीब 9 बजे घर पहुंचे। सभी ने खाना खाया और सो गए। रात करीब 1.30 बजे विकास और उसके साथी ने धारदार हथियार से लड़कियों का गला रेत दिया और उनके माता-पिता पर हमला कर दिया।