तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कई सारे दोस्त ही एक युवक की मौत का कारण बन गए। दरअसल, शहर में एक 19 साल के युवक ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर मौत को लगे लगा लिया। मृतक छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
मृतक छात्र अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गया है। सुसाइड नोट में छात्र ने अपने दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाया है। छात्र ने बताया है कि उसके कई दोस्त मिलकर उसके ऊपर 'बार' का बिल चुकाने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। सुसाइड नोट में उससे पैसे ऐंठने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ABVP ने जीत का परचम लहराया
अदिलाबाद का रहने वाला था छात्र
हैदराबाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक छात्र अदिलाबाद जिले का रहने वाला था। अनुसूचित जनजाति समुदाय का छात्र इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। छात्र ने रविवार शाम अपनी मौत से पहले एक वीडियो मैसेज भी रिकॉर्ड किया था।
यह भी पढ़ें: कहीं पथराव, कहीं जुलूस, कहीं नारेबाजी, उन्नाव में हुआ क्या है?
वीडियो मैसेज में किया दावा
वीडियो मैसेज में उसने दावा किया है कि उसके कॉलेज के दोस्तों ने उसे परेशान किया और एक पार्टी के बाद 10,000 रुपये का बिल चुकाने के लिए मजबूर किया। पुलिस के मताबिक, छात्रों का यह ग्रुप शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच मेडिपल्ली के एक बार में पार्टी करने गया था। पार्टी के बाद बार का बिल देने को लेकर सभी में बहस हो गई।
मलकाजगिरी जोन के जीसीपी पीवी पद्मजा रेड्डी ने कहा, 'पार्टी के बाद छात्र अपने हॉस्टल लौटा और वहां जाकर उसने फांसी लगा ली। यह रैगिंग का मामला नहीं है। संदिग्धों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।' मामले की जांच में पुलिस टीमें नामजद संदिग्धों की तलाश कर रही हैं।