मध्यप्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोमवार को नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने बेकाबू होकर सड़क पर पैदल चल रहे लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। यह हादसा एयरपोर्ट रोड के शिक्षक नगर इलाके में हुआ है। इस भयानक हादसे में दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। वहीं, तीन लोगों के मौत की खबर सामने आई है। चश्मदीद ने बताया कि ट्रक ने पहले रामचंद्र नगर चौराहे पर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और उनकी बाइक को घसीटते हुए आगे बढ़ता गया। इस हादसे की चपेट में करीब 10 गाड़ियां आई हैं।
इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। इस बीच ट्रक में आग लग गई, जिससे अफरातफरी और बढ़ गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने पुष्टि की कि ड्राइवर नशे की हालत में था और उसे पकड़कर थाने ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' के बारे में सबकुछ जान लीजिए
क्या है पूरा मामला?
हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई थी। शुरुआत में माना गया कि गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग लगाई है लेकिन वहां मौजूद गवाहों ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक के नीचे फंसी एक मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक फट गया था, जिसकी वजह से ट्रक में आग लगी थी। आग फैलने से मौके पर अफरातफरी मच गई और दमकल, पुलिस और एंबुलेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया था। गवाहों ने बताया कि लोग ड्राइवर से बार-बार ट्रक रोकने की गुहार लगा रहे थे लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी और ट्रक बेकाबू होकर बड़ा गणपति चौराहा पहुंचकर जलते हुए रुक गई।
इंदौर के सभी अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा गया है। दो शव जिला अस्पताल ले जाया गया है, जबकि महाराजा यशवंतराव अस्पताल ने एक विशेष टीम तैनात की है और घायलों के इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में बेड रिजर्व किए हैं।
यह भी पढ़ें: 'जो घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा...', पूर्णिया में बोले PM मोदी
CM मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, 'इंदौर में हुआ यह हादसा बेहद दुखद है। मैंने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी जांच होगी कि रात 11 बजे से पहले भारी वाहन शहर में कैसे प्रवेश कर रहे थे। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'