कर्नाटक के हुबली में एक बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि बुधवार (7 जनवरी) को हुबली-धारवाड़ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत केशवापुर पुलिस ने उसके साथ मारपीट की और इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस से हुई झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज किया है। वायरल वीडियो में महिला बस के अंदर पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के साथ दिखाई दे रही है।
महिला ने बताया कि वह वह केशवापुर इलाके में चल रहे स्पेशल इंटेशिव रिवीजन (SIR) के दौरान अधिकारियों के साथ थी। इस बात पर उनकी बहस पार्षद कल्लाकुंटला के समर्थकों से हो गई थी। उसने कहा, 'मंगलवार (6 जनवरी) को हम केशवापुर इलाके में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान अधिकारियों के साथ मौजूद थे। इसी पर पार्षद कल्लाकुंटला के समर्थकों ने आपत्ति जताई।'
यह भी पढ़ें- 30 JCB पहुंची तो क्या हुआ? फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई कार्रवाई की कहानी
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस कमिश्नर एन. शशिकुमार और DCP महानंद नंदगावी और सी.आर. रवीशा घटना की समीक्षा करने के लिए केशवापुर पुलिस स्टेशन पहुंचे। शशिकुमार ने कहा कि वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद वह मीडिया को जानकारी देंगे। DCP महानिंग नंदगावी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनके अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान महिला ने विरोध किया और एक सब-इंस्पेक्टर को दांत से काट लिया। इस दौरान उसने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की।
पुलिस का कहना है कि महिला ने पुलिस गाड़ी में ले जाते समय विरोध जताने के लिए खुद अपने कपड़े उतार दिए थे। कमिश्नर ने बताया कि महिला पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से कपड़े मंगवाकर उसे पहनाए। पुलिस के मुताबिक महिला के खिलाफ पहले से ही हनीट्रैप, रुकावट डालना, ब्लैकमेलिंग वगैरह 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 5 मामले पिछले साल दर्ज किए गए थे।
PSI कलावती का बयान
पुलिस और महिला के बीच हुए मारपीट में घायल महिला PSI कलावती का बयान आया है। कलावती ने कहा, '5 जनवरी को हमारे नॉर्थ डिवीजन के ACP ने फोन किया और हमें केशवापुर पुलिस स्टेशन आने को कहा। हमें आदेश दिया गया था कि सुजाता हांडी को गिरफ्तार करना है। जब हम उसे गिरफ्तार करने गए तो उसके परिवार ने इसका कड़ा विरोध किया। परिवार ने हमारे साथ गलत व्यवहार तक किया लेकिन हम किसी तरह से खुद को बचाया।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमने सुजाता को किसी तरह से गिरफ्तार कर लिया और उसे बस पर लेकर गए। बस पर चढ़ने के दौरान वह अपने कपड़े उतारने लगी। इसके बाद हमने उसे रोका। उसने फिर अपनी साड़ी उतारकर बहन विजयलक्ष्मी को दे दिया जो उसने लेकर अपना गला घोंटने की कोशिश करने लगी लेकिन हमने उसे रोक लिया। कुल मिलाकर उसे गिरफ्तार करने के दौरान 4 स्टाफ सदस्य घायल हो गए।'
यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे के साथ हो गया खेल, कांग्रेस और BJP ने हाथ मिलाकर हरा दिया
क्या था मामला?
पुलिस ने आगे बताया कि प्रशांत बोम्मज्जी नाम के एक नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई कि SIR के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी पर सवाल उठाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पार्षद कल्लाकुंटला ने कहा कि मारपीट का मामला एक BLO नंदिनी कुलकर्णी के साथ शुरू हुआ। वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ SIR करने गई थी।
उन्होंने कहा, 'एक BLO के तौर पर, उसे अकेले जाना चाहिए था या सभी राजनीतिक पार्टियों के बूथ एजेंटों को बुलाना चाहिए था। चूंकि वह बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थी इसलिए कुछ नागरिकों ने इस पर आपत्ति जताई। जब हमें जानकारी मिली तो हम वहां पहुंचे। हमने वहां देखा कि BLO बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थी। हमने शनिवार को ही HDMC कमिश्नर से BLO के बारे में शिकायत की थी। बाद में, हांडी ने उन नागरिकों के साथ मारपीट की जिन्होंने हमें BLO की गलत हरकत के बारे में बताया था।'