कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने पत्नी पल्लवी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच जल्द ही केस की जांच शुरू करेगी।
पुलिस ने बताया कि पल्लवी को गिरफ्तार करने के बाद जब क्राइम सीन पर ले जाया गया तो उन्होंने बताया कि 'घरेलू हिंसा' के कारण उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।
पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की लाश रविवार को उनके घर पर खून से लथपथ मिली थी।
यह भी पढ़ें-- बांग्लादेश में 10KM अंदर घुसकर जश्न मनाने वाली अराकान आर्मी की कहानी
पत्नी और बेटी पर शकः पुलिस कमिश्नर
बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या का शक उनकी पत्नी और बेटी पर है। पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस मामले में ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने केस दर्ज कराया है और उन्होंने अपनी मां और बहन पर आरोप लगाया है।
ओम प्रकाश की हत्या के बाद पत्नी पल्लवी ने अपनी एक दोस्त को वीडियो कॉल कर कहा था, 'मैंने उस राक्षस को मार दिया है।' अपनी शिकायत में कार्तिकेश ने आरोप लगाया है कि उनकी मां पल्लवी एक हफ्ते से पिता को मारने की धमकी दे रही थी। इन धमकियों के कारण उनके पिता अपनी बहन के घर चले गए थे।
कार्तिकेश ने आरोप लगाते हुए कहा, 'दो दिन पहले मेरी छोटी कीर्ति वहां गई थी और पिता पर घर वापस लौटने का दबाव बनाने लगी। वह उन्हें उनकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई थी।' कार्तिकेश ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे उनके पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके पिता सीढ़ियों पर पड़े हैं।
यह भी पढ़ें-- पूर्व DGP ओम प्रकाश को उनकी पत्नी ने ही मार डाला? हैरान कर देगी कहानी
मिर्ची पाउडर झोंका, फिर चाकू से हमला
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ओम प्रकाश की पत्नी से बहस हो रही थी, तभी पल्लवी ने उन पर मिर्ची का पाउडर फेंक दिया। इसके बाद पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई।
कार्तिकेश ने बताया, 'जब मैं घर पहुंचा तो वहां कई लोग और पुलिस वाले खड़े थे। मेरे पिता खून से लथपथ थे और उनके सिर और शरीर पर कई चोटें थीं। एक टूटी हुई बोतल और चाकू उनके बगल में पड़ी थी। उन्हें सेंट जॉन अस्पताल ले जाया गया था।'
उन्होंने बताया, 'मेरी मां पल्लवी और बहन कीर्ति अक्सर मेरे पिता से लड़ते-झगड़ते थे। मुझे पूरा शक है कि मेरे पिता की हत्या में उनका हाथ है।' पुलिस को लिखी शिकायत में उन्होंने मां और बहन के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की मांग की थी।
न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच अक्सर अनबन होती रहती थी। कर्नाटक के डांडेली में एक प्रॉपर्टी को लेकर भी दोनों के बीच बहस होती थी। यह भी बताया जा रहा है कि पल्लवी सिजोफ्रेनिया से जूझ रही थी और दवाएं ले रही थी।