केरल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। केरल के कोझिकोड में एक 42 साल के शख्स के सुसाइड कर लिया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को बुधवार को गिरफ्तार किया। दरअसल, कुछ दिनों पहले महिला ने दीपक यू नाम के शख्स के ऊपर सरकारी बस में गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था।
खबर के मुताबिक, शिमजिथा मुस्तफा नाम की महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है, उसने बाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि दीपक यू ने बस में उसे गलत तरीके से छुआ था।
यह भी पढ़ें: डॉल्फिन को बचाने की बिहार में मुहिम, गांव वालों की मदद से होगी सुरक्षा
यह वीडियो पोस्ट होने के दो दिन बाद दीपक कोझिकोड में अपने घर पर मरा हुआ पाया गया। उसके परिवार ने दावा किया कि वह बेगुनाह है और ऑनलाइन आरोपों से हुई बेइज्जती को बर्दाश्त नहीं कर सका, जिसकी वह से उसने आत्महत्या कर ली।
एक वायरल वीडियो और सुसाइड
केरल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, शिमजिथा मुस्तफा और दीपक यू पिछले हफ्ते एक ही बस में सफर कर रहे थे। मुस्तफा ने दीपक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर दिया। रविवार को, दीपक के माता-पिता ने अपने इकलौते बेटे को कोझिकोड में अपने घर पर लटका हुआ पाया। यह घटना वीडियो रिकॉर्ड होने और ऑनलाइन शेयर होने के दो दिन बाद हुई।
यह भी पढ़ें: 'लिव-इन में महिला को मिले पत्नी का दर्जा', मद्रास हाई कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
मृतक दीपक के परिजनों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद दीपक बहुत परेशान था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसने दो दिनों से कुछ नहीं खाया था। दीपक का शनिवार को जन्मदिन था, उसने उस दिन भी कुछ नहीं खाया।
पुलिस ने लिया एक्शन
दीपक की मौत के बाद, शिमजिथा मुस्तफा ने मूल वीडियो डिलीट कर दिया और बाद में अपना बचाव करते हुए एक और क्लिप पोस्ट की। यह दूसरा वीडियो भी बाद में प्राइवेट कर दिया गया। सोमवार को, पुलिस ने इन्फ्लुएंसर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।
केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी इस घटना पर ध्यान दिया और पुलिस जांच का आदेश दे दिया है। केस को नॉर्थ जोन के DIG को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।