logo

ट्रेंडिंग:

निजी अंग पर डंबल, शरीर में कंपास चुभाया, केरल में रैगिंग की हदें पार

केरल के कोट्टायम में सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग की सारी हदें पार की दी गई हैं। इस खौफनाक घटना के बाद पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

kerala ragging case

केरल में रैगिंग। Photo Credit- (College Website)

केरल के कोट्टायम में सरकारी नर्सिंग कॉलेज में बुधवार को रैगिंग की एक खौफनाक घटना सामने आई। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने अपने जूनियर छात्र के साथ कई महीनों तक रैगिंग के नाम पर बर्बरता की है। मामले में पांच छात्रों गिरफ्तार किया गया है। इस क्रूर रैगिंग के विचलित करने वाली वीडियो गुरुवार को सामने आए हैं।

 

वीडियो फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पीड़ित छात्र के साथ में आरोपी छात्र भयानक क्रूरता कर रहे हैं। पीड़ित छात्र के शरीर निर्वस्त्र करके ऊपर की बॉडी पर सफेद रंग का लोशन गिराया जा रहा है और आरोपी उसके पूरे शरीर में बार-बार कंपास चुभा रहे हैं। आरोप है कि पांचों ने जूनियर छात्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया है।

 

बर्बरता की सारी हदें पार

 

यही नहीं छात्र को जिस तरह की यातना का सामना करना पड़ा उनमें उसे एक खाट से बांध दिया गया, उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। इ सके बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर डंबल रखा गया, उसके मुंह में फेशियल क्रीम डाली गई और उसके शरीर में बार-बार कंपास चुभाया गया। इसके बाद वरिष्ठ छात्रों ने छात्र के शरीर के विभिन्न हिस्सों में कंपास चुभाया और तेज आवाज में 'एक, दो, तीन' गिनते रहे। छात्र इस दौरान दर्द से चीख रहा है।

 

पीड़ित दर्द से चिल्ला रहा 

 

वीडियो फुटेज के मुताबिक, जब पीड़ित दर्द से चिल्ला रहा था, तो आरोपियों ने उसका मजाक उड़ाते हुए 'सेक्सी बॉडी' कहकर ताना मारा और उसे अपमानित किया। पुलिस ने बताया कि थर्ड ईयर के छात्रों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है। यह रैगिंग लड़कों के हॉस्टल में फर्स्ट ईयर के नर्सिंग छात्रों को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छात्रों में से एक नर्सिंग छात्र संगठन का पदाधिकारी है।

 

यह भी पढ़ें: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, 4 दिन पहले CM ने दिया था इस्तीफा

पुलिस ने बुधवार को फर्स्ट ईयर के छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में थर्ड ईयर के पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए छात्रों की पहचान सैमुअल जॉनसन (20), राहुल राज (22), जीव (18), रिजिल जीत (20) और विवेक (21) के रूप में हुई है। शिकायत के अनुसार, रैगिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी। कोट्टायम जिले के पुलिस प्रमुख शाहुल हमीद ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या और छात्रों की भी रैगिंग की गई थी। 

 

छात्र की शिकायत के आधार पर केस दर्ज

 

उन्होंने कहा, 'एक छात्र की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है, लेकिन हम यह पता लगाने के लिए अन्य छात्रों के बयान दर्ज करेंगे कि क्या और भी पीड़ित हैं।' हमीद ने कहा कि जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या कॉलेज प्रशासन की ओर से भी कोई चूक हुई है। 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली की हार का असर! मान सरकार ने पंजाब में किए कई बड़े ऐलान

कॉलेज प्रशासन ने सभी आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीनियर छात्र रविवार के दिन जूनियर छात्रों से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे। आरोपियों ने 16 नवंबर को कथित तौर पर फर्स्ट ईयर के छात्र को धमकी देकर गूगल पे के जरिए 300 रुपये ऑनलाइन भेजने और 500 रुपये नकद देने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने खुलासा किया कि पैसे का इस्तेमाल शराब खरीदने में किया गया।

 

कॉलेज प्रशासन ने कहा कि पीड़ित छात्रों ने दुर्व्यवहार के बारे में छात्रावास के अधिकारियों, शिक्षकों या अभिभावकों को सूचित नहीं किया था। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि शिकायत मिलने पर कॉलेज ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपों की पुष्टि होने के बाद केस पुलिस को सौंप दिया गया।

Related Topic:#Kerala News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap