logo

ट्रेंडिंग:

'6 लाख में 7 दिन का बच्चा', ठाणे पुलिस ने 5 तस्करों को ऐसे पकड़ा

ठाणे पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर 7 दिन के बच्चे की तस्करी का आरोप है। इस मामले में छठा आरोपी अभी फरार है।

child trafficking

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक मानव तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर बच्चे की तस्करी का आरोप है। पुलिस ने जिन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, वे 7 दिन के बच्चे को 6 लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे थे।

 

पुलिस ने बताया कि इनपुट के आधार पर ठाणे पुलिस की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने बुधवार रात बदलापुर पश्चिम इलाके में एक होटल के पास जाल बिछाया था। टीम ने एक नकली खरीदार का इस्तेमाल किया, ताकि पक्का हो सके कि कुछ लोग एक नवजात बच्चे को बेचने की कोशिश कर रहा है।

 

यह भी पढ़ें-- महाराष्ट्र: एक हो रहे परिवार, दूर हो रहे दोस्त, आखिर क्या खिचड़ी पक रही है?

6 लाख में बच्चे की तस्करी

पुलिस ने बताया कि गैंग को टोकन मनी के तौर पर UPI के जरिए 20,000 रुपये दिए गए। बाकी 5.8 लाख रुपये कैश में दिए जाने थे। नकली ग्राहक से अलर्ट मिलने के बाद, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डील के लिए आए सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

 

आरोपियों की पहचान शंकर संभाजी मनोहर (36), जिसने कैश लिया था, रेशमा शहाबुद्दीन शेख (35), जो बच्चे को लाई थी, इगतपुरी के एजेंट नितिन संभाजी मनोहर (33) और शेखर गणेश जाधव (35), और मुंबई के मानखुर्द में रहने वाले एजेंट आसिफ चांद खान (27) के रूप में हुई है।

 

उन्होंने बताया कि एक छठा साथी, जिसकी पहचान सबीना के रूप में हुई है, फरार है और पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें-- शादीशुदा महिला ने शादी से इनकार किया, आशिक ने मार दी गोली

एक बड़े स्कैम की साजिशः पुलिस

बदलापुर (पश्चिम) पुलिस स्टेशन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'गैंग ने नवजात बच्चे को 6 लाख रुपये में बेचने की साजिश रची थी। हमें शक है कि यह एक बहुत बड़े स्कैम का हिस्सा है जिसमें बिना बच्चों वाले कपल्स को नवजात बच्चों का अपहरण और बिक्री शामिल है। हम इसकी असली मां की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।'

 

उन्होंने बताया कि नवजात को एक स्पेशल केयर होम में भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या अस्पतालों या नर्सिंग होम का कोई बड़ा नेटवर्क तस्करों को नवजात बच्चे सप्लाई करने में शामिल है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap