logo

ट्रेंडिंग:

फाड़ दिए थे महिला पुलिसकर्मी के कपड़े, आरोपी को पकड़कर निकाल दिया जुलूस

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में JPL कोयला खदान विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला आरक्षक से बदसलूकी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया। 

man accused of misbehaving

बदसलूकी का आरोपी, Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में JPL कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ कर उसे अर्धनग्न कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने महिला आरक्षक को करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ा दिया था। अब इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जूलूस निकाला गया है। आरोपी से 'पुलिस हमारी बाप है, वर्दी फाड़ना पाप है' के नारे लगवाए गए। 


मुख्य आरोपी चित्रसेन साव महिला पुलिसकर्मी से मारपीट, बदसलूकी और अमानवीय व्यवहार के मामले में वांछित था। अब तक इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास और वनमाली राठिया शामिल है। अभी भी एक आरोपी फरार है। 

 

यह भी पढ़ें- 'मैं 6 में हार गया मौलाना, आपने 19 कर दिए', ज्यादा बच्चों पर ओवैसी क्या बोले?

पुलिसवालों ने क्या किया?

महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे सिग्नल चौक से न्यायालय तक जुलूस के रूप में ले जाया। इस दौरान उसके चेहरे पर लिपस्टिक लगाई गई और चप्पलों की माला पहनाई गई। उससे नारे भी लगवाए गए और सड़क पर ही उठक-बैठक करवाई गई। महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी को शहर में घुमाया, जिसे देखने के लिए सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या था मामला? 

8 दिसंबर 2025 को धौराभाठा में जनसुनवाई के विरोध में लोग प्रदर्शन पर बैठ गए थे। JPL कोयला खदान सेक्टर-1 के कोल ब्लॉक से प्रभावित 14 गांवों के ग्रामीण 12 दिसंबर से धरना दे रहे थे। 27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे लिबरा चौक पर लगभग 300 ग्रामीण जमा हुए। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और अतिरिक्त बल पहुंचे और लोगों को वहां से हटाया।

 

कुछ समय बाद फिर से करीब 1000 लोग उसी स्थान पर जमा हो गए। पुलिस अधिकारी लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहे लेकिन भीड़ उनका रास्ता रोकने की कोशिश करने लगी। दोपहर करीब 3 बजे हालात अचानक बेकाबू हो गए और भीड़ ने पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए। इसके बाद पुलिसकर्मियों पर लाठियों से हमला किया गया और लात-घूंसे भी चलाए गए। तमनार थाना प्रभारी कमला पुषाम के साथ भी महिलाओं ने मारपीट की।

 

यह भी पढ़ें- सुरजीत बरनाला के बाद दूसरे CM, अकाल तख्त ने भगवंत मान को क्यों समन किया?

40 सेकेंड का वीडियो वायरल

प्रदर्शनकारियों ने महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ दिए और उसका वीडियो भी बना लिया। करीब 40 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला आरक्षक रोते हुए प्रदर्शनकारियों से माफी मांगती दिखाई दे रही है। वह लोगों को भाई कहकर उनसे छोड़ देने की गुहार लगाती है और कहती है कि मुझे माफ कर दो। वीडियो में प्रदर्शनकारी उससे पूछते हैं कि वह यहां क्या करने आई थी और चप्पल से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग जाने को कहते हैं। इसके बाद उसे छोड़कर सभी वहां से चले जाते हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap