logo

ट्रेंडिंग:

एयरफोर्स के विंग कमांडर से बेंगलुरु में मारपीट, पत्नी को भी दी गाली

बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पर एक शख्स ने हमला कर दिया। उसने उनकी पत्नी को भी गालियां दी। दोनों पुलिस के पास गए लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

Wing Commander Photo। Photo Credit: Instagram/caimanemo333

विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी मधुमिता की फोटो। Photo Credit: Instagram/caimanemo333

कर्नाटक के बेंगलुरु में सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी आदित्य बोस पर कथित तौर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। पत्नी भी वायुसेना में अधिकारी हैं। विंग कमांडर के चेहरे और सिर पर काफी चोटें आई हैं।

 

अधिकारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए घटना के बारे में जानकारी दी। वीडियो में दिख रहा है कि उनके चेहरे और गर्दन पर काफी खून लगा हुआ है। बोस खुद विंग कमांडर हैं जबकि उनकी पत्नी मधुमिता स्क्वॉड्रन लीडर हैं। मधुमिता उन्हें बेंगलुरु के सीवी रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट ले जा रही थीं।

 

यह भी पढ़ेंः कुत्ता खरीदने के लिए मां ने नहीं दिए 200 रुपये तो जान से मार डाला

 

बाइक सवार ने गाली दी

अधिकारी ने कहा, 'पीछे से एक बाइक सवार आया और हमारी कार को रोका... उस व्यक्ति ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का स्टिकर देखा और कहा 'तुम डीआरडीओ के लोग हो', और उन्होंने मेरी पत्नी को गाली दी और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका। जिस क्षण मैं अपनी कार से बाहर निकला, बाइक सवार ने मेरे माथे पर चाभी मार दी और खून बहने लगा।'

 

'मैं वहां खड़ा था और चिल्ला रहा था, 'इस तरह से आप उन लोगों का बचाव करते हैं जिनका हम बचाव करते हैं, सेना, वायु सेना और नौसेना के किसी व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं'। 

 

अधिकारी ने कहा, 'हैरानी की बात यह है कि वहां और लोग आ गए और हमें गाली देने लगे। उस व्यक्ति ने एक पत्थर उठाया और मेरी कार पर मारने की कोशिश की, और वह मेरे सिर पर लगा... यह मेरी हालत है,'

 

पुलिस ने नहीं की सुनवाई

उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि मेरी पत्नी मुझे वहां से निकालकर ले जाने के लिए थी और हम शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गए, लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई, यह कर्नाटक की स्थिति है। सच्चाई, वास्तविकता को देखकर...मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। भगवान हमारी मदद करें। भगवान मुझे जवाबी कार्रवाई न करने की शक्ति दें। कल, अगर कानून और व्यवस्था हमारी मदद नहीं करती है, तो मैं जवाबी कार्रवाई करूंगा।'

 

यह भी पढ़ेंः यूपी में रेप के आरोपी के कपड़े उतारे, बैलगाड़ी से बांधकर घसीटा

 

यह स्पष्ट नहीं है कि हमला बिना उकसावे के किया गया था या किसी और कारण से किया गया था। हालांकि, पुलिस ने कहा कि वे अधिकारी को खोजने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गई थी, लेकिन उन्होंने अधिकारी की पत्नी की पहचान कर ली है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। भारतीय वायुसेना ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related Topic:#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap