मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां भानपुरा के सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव समारोह में आई छात्राओं के कपड़े बदलते हुए 4 छात्रों ने खिड़की में से वीडियो बनाए और फोटो खींच लिए। यह मामला सामने आने के बाद पूरे कॉलेज परिसर में बवाल मच गया। बाद में प्रशासन ने पीड़ित छात्राओं का वीडियो बनाने के आरोप में कॉलेज के ही चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
दरअसल, सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव कार्यक्रम चल रहा था। प्रतिभागी कॉलेज की छात्राएं कमरे में कपड़े बदलने पहुंची थीं, इसी दौरान चुपके से वहां पहुंचे आरोपी चार छात्रों ने छुपकर उनके फोटो और वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लिए। इस मामले में प्रिंसिपल की शिकायत पर आरोपी तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, चौथा आरोपी फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति और 8 लाख की रिश्वत, कैसे फंस गए IPS हरचरण सिंह भुल्लर?
सभी आरोपी ABVP के कार्यकर्ता
मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हैं, जबकि एक आरोपी के एबीवीपी संगठन का नगर मंत्री होने का दावा किया गया है। सभी आरोपी छात्रों की उम्र 20 से 22 साल के बीच बताई जा है।
सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि घटना मंदसौर के भानपुरा स्थित शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को हुई थी। प्रिंसिपल की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की। संवेदनशील मामले होने की वजह से पुलिस सभी छात्राओं की निजता का ख्याल रख रही है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंदसौर एसपी विनोद मीना ने कहा कि कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद गिरफ्तारी की गई।
यह भी पढ़ें: मां मंत्री रहीं, पिता पूर्व DGP, पंचकूला में बेटे की लाश मिली
कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही थीं छात्राएं
भानपुरा शासकीय महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ प्रीति पंचोली ने बताया मंगलवार को कॉलेज में युवा उत्सव था और उसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए बच्चियां तैयार हो रही थीं। प्रिंसिपल ने कहा कि इस दौरान उन्हें ऐसा लगा कि कोई रोशनदान से उनकी तस्वीर ले रहा है।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी को चेक करवाया गया जिसमें आरोपी छात्रों की संदिग्ध हरकतें कैद हुईं। सीसीटीवी फुटेज साफ हो गया कि कमरे के बाहर एक युवक दूसरे युवक के कंधे पर खड़ा होकर मोबाइल से वीडियो-फोटो ले रहा है और फिर चारों फोन में उन फोटो-वीडियो को देख रहे हैं।