logo

ट्रेंडिंग:

कॉन्स्टेबल के 1 पद के लिए 13 हजार आवेदन, PhD वालों ने भी भरे फॉर्म

मध्य प्रदेश में 7500 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती निकली है, जिसके लिए 9.76 लाख लोगों ने आवेदन किया है। हर एक पद के लिए करीब 13,000 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है।

MP Constable Recruitment

MP पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, Photo Credit- Social Media

देश में सरकारी नौकरी की क्या दशा है यह किसी से छिपी नहीं हैकेंद्र सरकार में निकलने वाली भर्तियों की स्थिति तो फिर भी ठीक है पर राज्य सरकार में निकलने वाली नौकरियों की स्थिति बहुत ही खराब है। मध्य प्रदेश सरकार ने कई सालों के इंतजार के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की घोषणा की है। एमपी कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 7500 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए बोर्ड को 9.76 लाख आवेदन मिले हैं। इसका मतलब है कि एक पोस्ट के लिए 13,000 से ज्यादा उम्मीदवार होंगे। 

 

इस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास हैफिर भी इस परीक्षा के लिए पीएचडी होल्डर, इंजीनियर, ग्रेजुएट और डिप्लोमा इंजीनियर तक ने एप्लीकेशन दिया है। इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हुई थी। शुरुआत में आवेदन के लिए लास्ट डेट 29 सितंबर तय की गई थी जिसे बाद में बड़ी संख्या में एप्लीकेशन आने के बाद बढ़ा दिया गया। फिर इसकी डेट 6 अक्टूबर तक कर दी गई।

 

यह भी पढ़ें- अजीत भारती के खिलाफ पंजाब में क्यों दर्ज हो गई FIR? समझिए पूरा मामला

परीक्षा के बारे में 

अधिकारियों ने बताया कि लिखित परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके बाद एमपी पुलिस उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट लेगी। अगर तय प्लान के हिसाब से परीक्षाएं हो जाएंगी, तब अगले साल मई या जून तक राज्य में 7500 नए कॉन्स्टेबल होंगे।

कितने लोगों ने किया अप्लाई

इस परीक्षा के लिए कुल 9.76 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। इसमें लगभग 42 पीएचडी स्कॉलर और 12,000 से ज्यादा इंजीनियरों ने अप्लाई किया है। हाई स्कूल योग्यता के आधार पर इस पद के लिए 19,500 रुपये से 62,000 रुपये हर महीने तक की सैलरी दी जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाएगी, जिसके लिए राज्य के 11 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें- कफ सिरप के बाद आयोडीन सॉल्यूशन से साइड इफेक्ट, MP में अब क्या हुआ?

 

अभी कुछ दिन पहले MPESB ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) एवं सूबेदार के खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन के आधार पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी और इसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर है। इसमें अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके लिए अधिकतम उम्र 33/38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

Related Topic:#Madhya Pradesh News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap