logo

ट्रेंडिंग:

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर लगा भीषण जाम, स्कूल गए बच्चे अगले दिन सुबह लौटे

जाम की वजह से बच्चे रात भर जाम में फंसे रहे। एक संगठन ने उन्हें पानी और बिस्किट बांटे। बच्चे काफी थके हुए, भूखे और घबराए हुए थे।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर भयंकर ट्रैफिक जाम की वजह से 500 से अधिक छात्र और यात्री कई घंटों तक फंसे रहे। इस जाम में गाड़ियां घंटों तक रेंगती रहीं, जिससे स्कूली बच्चे और अन्य यात्री परेशान हो गए। खबरों के मुताबिक, 12 बसें, जिनमें 5वीं से 10वीं कक्षा के स्कूली बच्चे और ठाणे व मुंबई के कुछ कॉलेज छात्र सवार थे, मंगलवार शाम 5:30 बजे से बुधवार सुबह तक जाम में फंसी रहीं। ये बच्चे विरार के पास एक स्कूल पिकनिक से लौट रहे थे।

 

जाम में फंसे बच्चों को कई घंटों तक खाना और पानी नहीं मिला। रात होने तक बच्चे थक गए, भूखे थे और घबराए हुए थे। उनके माता-पिता भी अपने बच्चों की सिक्युरिटी को लेकर चिंतित दिखे। एक स्थानीय सामाजिक संगठन के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी और बिस्किट बांटे। उन्होंने ड्राइवरों को भीड़भाड़ वाली सड़कों पर रास्ता निकालने में मदद की। एक कार्यकर्ता ने पीटीआई को बताया, 'बच्चे भूख और थकान से रो रहे थे। खराब ट्रैफिक प्रबंधन के कारण उनकी यह हालत देखकर दिल दुखा।'

 

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव लड़ेंगे या नहीं? प्रशांत किशोर ने दे दिया जवाब

मरम्मत के कारण किया डायवर्ट

कार्यकर्ता ने बताया कि ठाणे के घोडबंदर हाइवे पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण भारी वाहनों को दूसरी सड़कों की तरफ डायवर्ट किया गया, जिससे मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर ट्रैफिक बढ़ गया। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रैफिक जाम को धीरे-धीरे सुलझाया जा रहा है, लेकिन गाड़ियों की आवाजाही अभी भी धीमी है।

 

 

 

माता-पिता ने की शिकायत

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बसें दूसरे रास्तों से निकल गईं, जबकि अन्य धीरे-धीरे जाम से निकलीं। आखिरी फंसी हुई बस बुधवार सुबह 6 बजे तक निकाली गई। बच्चों के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए खराब प्लानिंग और अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी को जिम्मेदार ठहराया।

 

यह भी पढ़ें- राज्य बनने से लेकर दंगों में जलने तक, कैसा था आजादी के पहले का बिहार?

 

एक अभिभावक ने कहा, 'हमारे बच्चे घंटों तक बिना किसी सहायता के रहे। न पुलिस थी, न कोई जानकारी, न कोई व्यवस्था।'

 

Related Topic:#mumbai news

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap