logo

ट्रेंडिंग:

कांग्रेस छोड़कर BJP में गए और हार गए BMC का चुनाव, कौन हैं रवि राजा?

BMC चुनावों की मतगणना जारी है। इन चुनावों में कांग्रेस से बीजेपी में आए रवि राजा चुनाव हार गए हैं। वार्ड नंबर 185 से शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने उन्हें चुनाव हरा दिया है।

Ravi Raja

रवि राजा, Photo Credit: Ravi Raja

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

महाराष्ट्र में मुंबई समेत राज्य की कुल 29 नगर निगम चुनाव के लिए कल यानी 15 जनवरी को मतदान हुआ था। एक दिन बाद आज शुक्रवार को इन वोटों की गिनती हो रही है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन प्रचंड जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। आज सुबह 10 बजे से ही मतगणना जारी है। बीएमसी चुनाव में चर्चित चेहरा रहे बीजेपी के रवि राजा अपनी सीट से हार गए। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर वार्ड नंबर 185 से टिकट लड़ा था। 

 

रवि राजा बीएमसी के पिछले कार्यकाल में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे और कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बीएमस में सदन का नेता प्रतिपक्ष बनाया था। बीएमसी चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया था। बीजेपी की लहर के बावजूद वह अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार ने उन्हें हरा दिया। उनके लिए यह एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र LIVE: कागज के शेर निकले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे, BMC में ढेर हुए

 

कौन हैं रवि राजा?

रवि राजा मुंबई में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल थे। कांग्रेस ने उन्हें बीएमसी में नेता प्रतिपक्ष भी बनाया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती थी और उन्होंने करीब 44 साल तक कांग्रेस के लिए काम किया था। रवि राजा बीएमसी में नेता प्रतिपक्ष थे लेकिन वह 2024 के विधानसभा चुनाव में कोलीवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। कांग्रेस ने उन्हें टिकट ना देकर गणेश कुमार यादव को टिकट दिया था। रवि राजा इससे खासा नाराज हो गए थे। 

 

 

उन्होंने इसके बाद कांग्रेस पार्टी से अपना 44 साल का रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया। उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर कि और कुछ दिन बाद बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया था। 

मुंबई में बड़ा कद

रवि राजा मुंबई शहर की राजनीति में बड़ा कद रखते हैं। कांग्रेस से उनका चला जाना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका था। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बीएमसी में पांच बार पार्षद रहे रवि राजा का बीजेपी में स्वागत करते हुए कहा कि मुंबई की राजनीति में उनके अनुभव को देखते हुए पार्टी को इससे बहुत फायदा होगा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि रवि राजा बहुत अनुभवी हैं और सालों से मुंबई की जनता की सेवा कर रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: वोट चोरी एंटी नेशनल vs खानदानी चोर, राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार

बीजेपी ने बनाया उपाध्यक्ष 

रवि राजा जब कांग्रेस से अपना 44 साल का रिश्ता तोड़ बीजेपी में शामिल हुए तो बीजेपी ने उन्हें इनाम भी दिया। बीजेपी ने उन्हें मुंबई का उपाध्यक्ष बना दिया था। रवि राजा ने कहा था कि मैंने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। मैं उपाध्यक्ष के रूप में ईमानदारी से काम करूंगा। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap