ओडिशा के बालासोर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पति-पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था, दोनों काफी समय से अलग रह रहे थे। पति अपनी पत्नी से सुलह करने के लिए लगभग 175 किलोमीटर का सफर तय करके मिलने गया था। पत्नी से मुलाकात करने के बाद उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद पति ने पत्नी का गला रेत दिया।
महिला की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीटीवी ने पुलिस के हवाले से बताया है कि यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई थी। शेख अमजद नाम का आरोपी अपनी पत्नी से मिलने कटक से बालासोर आया था।
यह भी पढ़ें: अपने फैंस से मिलने को महिला PCS अधिकारी ने रखी शर्त, Video हुई वायरल
पत्नी से सड़क किनारे मिला
अमजद कटक से चलकर जब बालासोर पहुंचा तो वह पत्नी से एक सड़क किनारे मिला। वह सड़क किनारे पत्नी से बात करने लगा, इतने में दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान अमजद ने अपनी पत्नी के गले पर चाकू से वार करके उसे रेत दिया। वहीं से गुजर रहे एक राहगीर ने इस वारदात को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी पति अमजद महिला से बात कर रहा है, वह कभी-कभी उसका चेहरा पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मामला अचानक तब बढ़ जाता है जब आदमी अचानक चाकू निकाल लेता है। फिर वह उसे सड़क किनारे घसीटने लगता है, महिला उससे बचने की कोशिश करती हुई दिखाई देती है।
यह भी पढ़ें: ज्यादा किराया नहीं दिया तो रैपिडो ड्राइवर ने पीटा, वीडियो वायरल किया
हालांकि, पत्नी के गले पर चाकू मारने के बाद राहगीरों ने अमजद को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तुरंत बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। महिला की हालत को देखते हुए उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया गया।