logo

ट्रेंडिंग:

अपने फैंस से मिलने को महिला PCS अधिकारी ने रखी शर्त, Video हुई वायरल

उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता अपने फेसबुक लाइव की वजह से चर्चाओं में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Swati gupta PCS

स्वाति गुप्ता। Photo Credit- Social Media

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तैनात एक महिला पीसीएस अधिकारी फेसबुक पर लाइव आने के कारण चर्चा में आ गई हैं। अधिकारी का नाम स्वाति गुप्ता है, जो रविवार को फेसबुक पर लाइव आई थीं। उनके फेसबुक पर काफी फॉलोवर्स हैं। इस लाइव में स्वाति ने उनसे मिलने के लिए कुछ अनोखी शर्तें रखी हैं। अपने फॉलोअर्स से उन्होंने कहा कि जो भी उनसे मिलना चाहता है, उसे पहले फेसबुक पर उनका टॉप फैन बनना होगा और लगातार 30 दिनों तक उनकी पोस्ट शेयर करनी होगी।

 

लाइव के दौरान उन्होंने अपने फैंस से कहा कि जो मुझसे मिलता है, उसके पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हूं। जिसको मुझसे मिलना है, वो 30 दिन तक पोस्ट शेयर करे। उसके फोटो के साथ मैं पोस्ट करूंगी। स्वाति गुप्ता की यह 33 सेकेंड की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

 

यह भी पढ़ें: विदेशी दौरे क्यों करते हैं CM स्टालिन, विजय ने लगा दिए कई आरोप

2017 बैच की पीसीएस अधिकारी

स्वाति गुप्ता 2017 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में यूपी के पंचायती राज विभाग में तैनात हैं। स्वाति गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी शर्तों को पूरा करने वालों को वह खुद आमंत्रित करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी उनसे मिलने आएगा उसकी पोस्ट वह खुद अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करेंगी।

 

 

उनके इस फेसबुक लाइव के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दरअसल, स्वाति गुप्ता सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स पर लाखों में व्यूज आते हैं।

 

यह भी पढ़ें: झारखंड: कुरमी आंदोलन में आई तेजी, 100 से अधिक ट्रेन रद्द, फंसे यात्री

क्या है स्वाति की कहानी?

पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता ने अपनी स्कूली पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से की है। इसके बाद उन्होंने विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। आगे की पढ़ाई में उन्होंने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वीमेन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी में एमटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में पीसीएस की परीक्षा पास की थी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap