logo

ट्रेंडिंग:

हॉस्टल में दाल गिरने के कारण हुआ विवाद, छात्रों ने दोस्त की कर दी हत्या

भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में 12 दिसंबर को एक छात्र की मौत हो गई थी। इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है कि यह दुर्घटना में हुई मौत नहीं बल्कि एक हत्या थी।

Crime

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credtit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (KISS) में पिछले हफ्ते 9वीं क्लास के एक छात्र की मौत हो गई थी। छात्र की मौत पर इंस्टीट्यूट ने बयान जारी कर बताया था कि बाथरूम में पैर फिसलने की वजह से मौत हुई है। इस रहस्यमय मौत पर परिवार वालों को यकीन नहीं था। बुधवार 17 दिसंबर को पुलिस ने एक बयान जारी कर इस मामले में एक नया खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि हॉस्टल में दाल गिरने को लेकर उसके तीन साथियों ने उसकी हत्या कर दी थी। इस खुलासे के बाद हर कोई हैरान है और इंस्टीट्यूट पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

 

मृतक लड़के के पिता रघुनाथ मुंडा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी और इंस्टीट्यूट पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने शिकायत में कहा था कि शुक्रवार सुबह इंस्टीट्यूट ने उन्हें फोन किया और बताया कि उनका बेटा बीमार पड़ गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद जब परिवार वाले अस्पताल पहुंचे तो उन्हें सूचना दी गई कि उनके बेटे की मौत हो गई है। परिवार वालों को मौत के कारण और मेडिकल डिटेल्स के बारे में नहीं बताया गया। इंस्टीट्यूट के अधिकारियों पर मेडिकल डिटेल्स छिपाने के आरोप लग रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: 500 AQI में कितना कारगर है मास्क? डॉक्टर ने दी चेतावनी

हॉस्टल में हुई थी मौत

14 साल के छात्र सिबा मुंडा की 12 दिसंबर को ही मौत हो गई थी। परिवार वालों को अस्पताल बुलाकर मौत की सूचना दी गई और कुछ समय बाद लाश भी परिवार को दे दी थी। परिवार वालों का आरोप है कि जब उन्हें लाश दी गई थी तो पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। इसके बाद उनके परिवार ने शव के साथ क्योंझर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि इंस्टीट्यूट के अधिकारियों ने तथ्यों को छिपाया और मौत के कारण को नहीं बताया। परिवार ने इंस्टीट्यूट पर मेडिकल डिटेल्स छिपाने का भी आरोप लगाया। मृतक लड़के के पिता ने FIR दर्ज करवाई और मामले की गंभीरता से जांच की मांग की थी। 

पुलिस ने किया खुलासा

पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दाल गिरने के कारण छात्रों के बीच एक विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद मृतक छात्र पर हॉस्टल में वार किया गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि बाथरूम के अंदर छात्र की हत्या की गई और उसके चीन साथियों ने उसकी पिटाई करके उसकी हत्या कर दी थी और फिर वहां से भाग गए थे। हिंदूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, यह हत्या का मामला था ना कि गिरने के कारण हुई मौत का। 

 

यह भी पढ़ें- पहले नेशनल यूथ गेम्स 2028 की मेजबानी करेगा बिहार, मिली हरी झंडी

नाबालिग छात्रों को किया गिरफ्तार

मृतक छात्र 9वीं क्लास में पढ़ता था और उसकी हत्या उसके ही तीन साथियोंन ने की थी। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया। बोर्ड के अधिकारियों ने तीनों छात्रों को सुधारगृह में भेज दिया है।

 

इस मामले में छात्रों की गिरफ्तारी पर इंस्टीट्यूट ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है। पुलिस ने छात्रों को डराने-धमकाने और अपराध को छिपाने के साथ-साथ सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में KISS इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी प्रमोद पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और लड़के का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ कर रहे हैं। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap