logo

ट्रेंडिंग:

ओपी सिंह हो रहे रिटायर, DGP चयन के लिए UPSC में मीटिंग आज, 3 नामों पर लगेगी मोहर

मीटिंग में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी सहित 3 अफसर होंगे शामिल। पैनल में 5 अफसरों का नाम शामिल होगा जिनमें से 3 नामों पर विचार किया जाएगा।

OP Singh

ओपी सिंह

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में बुधवार दोपहर मीटिंग तय की गई है। इस मीटिंग में हरियाणा सरकार की ओर से मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह डा. सुमिता मिश्रा व कार्यवाहक डीजीपी ओ.पी. सिंह शामिल होंगे। डीजीपी नियुक्ति के लिए 3 आईपीएस अधिकारियों के पैनल के चयन हेतु गठित समिति ने मीटिंग से पहले पैनल में शामिल सभी 5 अफसरों का डोजियर तैयार कर लिया है। 

 

यूपीएससी की मीटिंग में सभी 5 अफसरों के नाम पर चर्चा की जाएगी और इनमें से समिति की ओर से 3 आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। संभावना है कि बुधवार देर शाम को ही 3 नामों का पैनल सरकार के पास आ जाएगा क्योंकि कार्यवाहक डीजीपी ओ.पी. सिंह आज यानी 31 दिसम्बर को ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लिहाजा नए वर्ष यानी 1 जनवरी को हरियाणा में नए डीजीपी की नियुक्ति हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में SIR की तारीखों में बदलाव, अब 6 जनवरी को पब्लिश होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

16 दिसम्बर को भेजा था पैनल 

राज्य सरकार ने गत 16 दिसम्बर को यूपीएससी को पांच अधिकारियों शत्रुजीत कपूर (1990 बैच), एस.के. जैन (1991 बैच), अजय सिंघल (1992 बैच), आलोक मित्तल और अर्शिंदर चावला (दोनों 1993 बैच) के रिकॉर्ड सहित एक प्रस्ताव भेजा था। कपूर ने न्यूनतम कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे कर लिए थे लेकिन आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के बढ़ते दबाव के बीच उन्हें 14 अक्तूबर को छुट्टी पर भेज दिया गया था। 

 

14 अक्तूबर को कपूर छुट्टी पर चले गए और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ओ.पी. सिंह को राज्य के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। बाद में 14 दिसम्बर को कपूर को डीजीपी के पद से हटा दिया गया।

 

पिछले दिनों यूपीएससी ने हरियाणा के प्रस्ताव को यह कहते हुए लौटा दिया कि पुलिस सुधारों पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार, राज्य सरकार को रिक्ति की आशंका में आयोग को अपना प्रस्ताव भेजना आवश्यक है और चूंकि कपूर केवल अवकाश पर थे और किसी भी समय राज्य डीजीपी के रूप में वापस कार्यभार संभाल सकते हैं, इसलिए ओ.पी. सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद कोई रिक्ति नहीं होगी।

 

राज्य सरकार ने 5 आईपीएस अधिकारियों के रिकॉर्ड भेजते समय, यूपीएससी को दिए गए अपने प्रस्ताव में 14 अक्तूबर से कपूर के छुट्टी पर होने के कारणों का उल्लेख किया था, जिसमें चंडीगढ़ एफ.आई.आर. का पंजीकरण भी शामिल था।

सिंघल और मित्तल रेस में आगे

हरियाणा के नए डीजीपी की रेस में आईपीएस अजय सिंघल और आलोक मित्तल आगे है। हालांकि, यूपीएससी से आने वाले पैनल में 3 अफसरों का नाम हरियाणा सरकार के पास आएगा लेकिन सत्ता के गलियारे और ब्यूरोक्रेसी में सिंघल और मित्तल के नाम की चर्चाएं सबसे ज्यादा हैं।

 

यह भी पढ़ें: बिहार की पुलिस बिल्ली खोजने में क्यों जुट गई? चौंका देगा यह केस

 

पैनल में पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर का नाम भी आ सकता है, क्योंकि कपूर भी यूपीएससी के पैमाने को पूरा करते हैं। फिलहाल अब देखना यह होगा कि नव वर्ष में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किस अफसर को डीजीपी बनाकर तोहफा देते हैं।

 

Related Topic:#haryana news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap