कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर जो AI वीडियो शेयर किया था, उसे हटाना होगा। पटना हाई कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस को अपने सभी प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटाने का आदेश दिया है। कांग्रेस ने 10 सितंबर को यह AI वीडियो जारी किया था, जिसमें दिखाया गया था कि जब प्रधानमंत्री मोदी के सपनों में उनकी मां आई तो उन्होंने क्या कहा।
इस वीडियो पर बीजेपी ने आपत्ति जताई थी। बीजेपी का आरोप था कि AI वीडियो के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की मां का अपमान किया है। वहीं, कांग्रेस ने इसका बचाव करते हुए कहा कि इससे किसी का अपमान नहीं हुआ है।
हाई कोर्ट ने तत्काल वीडियो हटाने को कहा
कांग्रेस के इस AI वीडियो पर जमकर बवाल हुआ था। अब पटना हाई कोर्ट ने कांग्रेस को इस वीडियो को सभी प्लेटफॉर्म से तत्काल हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया कंपनियों को भी इस वीडियो के सर्कुलेशन पर रोक लगाने को कहा है।
यह भी पढ़ें-- तेजस्वी को CM फेस बनाने को तैयार नहीं कांग्रेस, सीटों पर भी फंसा पेच
क्या था इस वीडियो में?
बिहार कांग्रेस ने यह AI वीडियो 10 सितंबर को X पर पोस्ट किया था। इसे शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, 'साहेब के सपनों में आई मां। देखिए रोचक संवाद।'
AI से बनाए गए इस वीडियो में पीएम मोदी को दिखाया गया है। वह सोने जा रहे हैं और फिर उनके सपने में उनकी मां आती है।
वीडियो में AI से उनकी मां को बनाया गया है जो सपने में आकर कहती हैं, 'पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी के की लंबी लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैरे धोने का रील बनाया। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे है। फिर से बिहार में नौटंकी करने की कोशिश कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।'
यह भी पढ़ें-- म्यांमार में बनी 'वोट चोरी' वाली PDF? दावों पर कांग्रेस ने दिया जवाब
बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया था आरोप
कांग्रेस के इस AI वीडियो पर बीजेपी हमलावर हो गई थी। बिहार बीजेपी ने कांग्रेस के इस वीडियो पर कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां का बार-बार अपमान करने की कसम खा ली है।
बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए X पर लिखा, 'कुछ नहीं मिला तो नकली वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी की माता जी के नकली वीडियो में उनके मुंह से वह शब्द बोलते दिखा रही है, जो उनका सरासर अपमान है। वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अहंकारी और अराजक राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस की फ्रॉड गैंग ऐसे फर्जी वीडियो बना रहे हैं।'
इस मामले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता संकेत गुप्ता ने FIR भी दर्ज करवाई थी। संकेत गुप्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि कांग्रेस का यह वीडियो न सिर्फ पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने वाला है, बल्कि महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन भी करता है।
यह भी पढ़ें-- PM मोदी का जन्मदिन, राहुल गांधी ने सिर्फ एक लाइन में दे डाली बधाई
कांग्रेस ने किया था वीडियो का बचाव
बीजेपी के हमलावर होने के बाद कांग्रेस ने इसका बचाव किया था। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि 'यह वीडियो किसी का अपमान नहीं करता। अगर पीएम को यह अपमानजनक लगता है तो यह उनकी समस्या है।' उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी इसे सहानुभूति बटोरने के लिए इस्तेमाल कर रही है।