logo

ट्रेंडिंग:

PKL-12 फाइनल: पुनेरी पल्टन को हराकर दबंग दिल्ली KC दूसरी बार बना चैंपियन

दबंग दिल्ली केसी ने पुनेरी पल्टन को हराकर प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में एक बार फिर से चैंपियन बन गया है।

dabang delhi kc

दबंग दिल्ली केसी की जीत। Photo Credit- Social Media

दबंग दिल्ली केसी ने त्यागराज इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में पुनेरी पल्टन को 31-28 से हराकर दूसरी बार चैंपियन बन गई। पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बाद दो या उससे अधिक बार खिताब जीतने वाली दिल्ली तीसरी टीम बन गई है। इसके साथ ही मनप्रीत सिंह के बाद जोगिंदर नरवाल दूसरे ऐसे कोच बन गए हैं, जिन्होंने कोच और कप्तान के तौर पर खिताब जीता है।

 

दिल्ली की जीत में नीरज नरवाल (9) और अजिंक्य पवार (6) ने अहम भूमिका निभाई। आशू (2) के नहीं चल पाने की स्थिति में दिल्ली के डिफेंस ने भी अच्छा काम किया और 10 अंक बटोरे। फजल अत्राचली पूरे मैच में नहीं चले लेकिन अंतिम मिनट में आदित्य शिंदे (10) का शिकार कर उन्होंने दिल्ली की जीत पक्की कर दी।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की कमजोरियां, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के सामने बेदम हुए धुरंधर

पहले 10 मिनट में नहीं खुला खाता

वहीं, आशू पहले ही रेड पर लपके गए और पहले 10 मिनट में खाता नहीं खोल सके लेकिन नीरज नरवाल की बदौलत दिल्ली ने पल्टन को एक बार ऑलआउट कर बढ़त ले ली। पल्टन ने इसके बाद दो बार सुपर टैकल की स्थिति का फायदा लेकर वापसी की। उसके रेडर नहीं चले लेकिन डिफेंस ने एक के मुकाबले चार अंक लेकर उसे मुकाबले में बनाए रखा। पहले क्वॉर्टर के खत्म होने तक दिल्ली 8-6 से आगे थी जबकि पल्टन के लिए सुपर टैकल ऑन था।

पल्टन ने तीसरे सुपर टैकल में स्कोर 8-9 किया

ब्रेक के बाद सौरव ने डू ओर डाई रेड पर असलम को लपककर पल्टन को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया लेकिन पल्टन ने तीसरे सुपर टैकल के साथ स्कोर 8-9 कर दिया। पल्टन के लिए फिर वही स्थिति बहाल हुई और इस बार अजिंक्य ने दो शिकार के साथ उसे आलआउट कर दिल्ली को 14-8 से आगे कर दिया। ऑलइन के बाद पंकज ने सुरजीत को छकाया तो नीरज ने सुपर रेड के साथ लीड 7 की कर दी।

 

यह भी पढ़ें: FIDE World Cup 2025 का आगाज, सैकड़ों खिलाड़ी, कौन जीतेगा बाजी?

आशू तीसरी बार आउट हुए

हाफटाइम से ठीक पहले आदित्य ने मल्टीप्वांटर के साथ फासला 4 का कर दिया लेकिन अजिंक्य ने इसका जवाब मल्टीप्वांटर से देकर स्कोर 20-14 कर दिया। हाफटाइम के बाद आशू तीसरी बार आउट हुए और फिर दबाव बनाते हुए पल्टन ने दिल्ली के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। फासला घटकर 4 का रह गया था। इस बीच तीन के डिफेंस में आदित्य बिना टच लाबी में गए। इससे दिल्ली ने दो अंक लेकर 30 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 24-18 कर दिया।

ब्रेक के बाद सुपर टैकल हुआ ऑन

ब्रेक के बाद दिल्ली के लिए फिर से सुपर टैकल ऑन हुआ। इस बीच आशू ने बोनस के साथ अपना खाता खोला। फिर तीन के डिफेंस में पंकज डू ओर डाई पर आए और लपक लिए गए। इस दो अंक के साथ दिल्ली ने 8 की लीड ले ली लेकिन आदित्य ने रिनिंग हैंड टच के साथ दिल्ली को दो खिलाड़ी तक सीमित किया और फिर आलआउट लेकर स्कोर 25-28 कर दिया। आलइन के बाद आदित्य ने सौरव को आउठ कर फासला 2 का कर दिया।

 

फिर नीरज ने बोनस के साथ लीड 3 की कर दी लेकिन आदित्य ने मल्टीप्वांटर के साथ स्कोर 28-29 कर दिया। आदित्य फिर रेड पर गए लेकिन फजल ने उन्हें लपक दिल्ली की जीत पक्की कर दी। फिर आशू गए और एक अंक लेकर दिल्ली को तीन अंक से जीत और दूसरा खिताब दिला दिया। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह चौथा मैच था और पहली बार मैच का परिणाम निर्धारित समय में खत्म हुआ। इससे पहले के तीनों मुकाबले टाई रहे थे।

 

Related Topic:#Delhi News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap