logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी ने भगवान राम की 77 फीट ऊंची मूर्ति का उद्घाटन किया, खास क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट की तांबे की प्रतिमा का अनावरण किया।

ram statue

भगवान राम की मूर्ति। Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गोवा में श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट की तांबे की प्रतिमा का अनावरण कियाउन्होंने परिसर में बने रामायण थीम पार्क गार्डन का भी उद्घाटन कियासाथ ही पीएम मोदी ने एक मौके पर एक खास पोस्टल स्टैम्प और एक यादगार सिक्का भी जारी कियासमारोह के दौरान पीएम ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित कियाजीवोत्तम मठ अपना 550वां स्थापना दिवस मना रहा, जिसके उपलक्ष्य पर मठ 'सार्ध पंचशतामनोत्सव' मना रहा है

 

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के उडुपी में उन्होंने श्री कृष्ण मठ में प्रार्थना की और लक्ष्य कंठ गीता पारायण कार्यक्रम में शामिल हुएइस दौरान श्रीमद् भगवद गीता का सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें छात्रों, साधुओं और विद्वानों सहित लगभग 100,000 लोग शामिल हुए

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: बिहार: कानून का कसता शिकंजा, मधेपुरा विधायक पर केस, दरोगा नपे, IAS पर ED की नजर

सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन

इस दौरान उन्होंने सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन किया और कनक कवच को कनकना किंडी के लिए समर्पित कियायह एक खिड़की है जिसे उस जगह के रूप में पूजा जाता है जहां माना जाता है कि संत कनकदास ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए थे

 

यह भी पढ़ें: केरल में 120 फीट ऊंचाई हवा में लटके रहे टूरिस्ट, डाइनिंग के दौरान हुई घटना

800 साल पहले बना था मठ

श्री कृष्ण मठ को 800 साल पहले श्री माधवाचार्य ने बनाया थायह मठ द्वैत वेदांत परंपरा के मुख्य संस्थानों में से एक हैइसके बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा पहुंचकर श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें साल के जश्न में हिस्सा लिया। इसे पहला गौड़ सारस्वत ब्राह्मण वैष्णव मठ माना जाता है, जिसे 13वीं सदी में बनाया गया था और यह द्वैत परंपरा से जुड़ा है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap